मुख्यमंत्री योगी को फ्लिपकार्ट ग्रुप की ओर से 50 हजार पीपीई किट की गई भेंट
मुख्यमंत्री योगी को फ्लिपकार्ट ग्रुप की ओर से 50 हजार पीपीई किट की गई भेंट

मुख्यमंत्री योगी को फ्लिपकार्ट ग्रुप की ओर से 50 हजार पीपीई किट की गई भेंट

-फ्लिपकार्ट के प्रयासों से प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर, ओडीओपी उत्पादों को मिली नई पहचान लखनऊ, 25 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुधवार को उनके सरकारी आवास पर फ्लिपकार्ट ग्रुप की ओर से 50 हजार पीपीई किट भेंट की गई। इस अवसर पर फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ रजनीश कुमार ने मुख्यमंत्री से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कोरोना की लड़ाई में फ्लिपकार्ट द्वारा किये गये सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का एक बड़ी आबादी वाला राज्य है। देश का हर 6वां व्यक्ति उत्तर प्रदेश का है। प्रदेश सरकार कोरोना के खिलाफ पूरी सक्रियता से लड़ाई लड़ रही है। कोरोना कालखण्ड में प्रत्येक तबका कहीं न कहीं प्रभावित हुआ है। अब उनके लिए बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना की थर्ड वेव देखने को मिल रही है। इसके दृष्टिगत हमें सतर्कता और बचाव के रास्ते पर ही चलना होगा। जब तक कोई दवाई अथवा वैक्सीन नहीं आ जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू किया गया था, जिससे प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर तथा ओडीओपी के उत्पादों को एक नई पहचान मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in