मुख्यमंत्री ने किया 53905 सामुदायिक शौचालयों एवं 21791 पंचायत भवनों का लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने किया 53905 सामुदायिक शौचालयों एवं 21791 पंचायत भवनों का लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने किया 53905 सामुदायिक शौचालयों एवं 21791 पंचायत भवनों का लोकार्पण व शिलान्यास

मेरठ, 19 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वेबकाॅस्ट के माध्यम से प्रदेश की ग्राम पंचायतों में निर्मित व निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायत भवनों के लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को और सशक्त बनाया जाएगा। साफ-सफाई के प्रति लोग जागरूक होंगे तो बीमारियां अपने आप खत्म हो जाएगी। अगले 100 दिनों में हर आंगनबाडी केन्द्र व हर स्कूल में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम स्वराज का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने 53905 सामुदायिक शौचालयों तथा 21791 पंचायत भवनों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने हा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर ग्राम प्रगति पथ पर अग्रसर है। यह महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन से जुडा कार्यक्रम है। प्रदेश की सभी 59000 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में बैंकिंग काॅर्डिनेटर सखी की नियुक्ति भी की जाएगी। इससे लोगों को बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रदेश में ग्राम प्रधानों में से 43 प्रतिशत महिलाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव व साफ-सफाई के लिए स्वयं सहायता की एक महिला को रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है। उन्हें वित आयोग के माध्यम से छह हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। चार ग्राम प्रधानों व एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि प्रगतिशील लोग अगर जनप्रतिनिधि बनेंगे तो प्रदेश व समाज तरक्की करेगा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रदेश में 2.61 करोड से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं और प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त किया गया है। मेरठ मंडल की आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 942.35 करोड से निर्मित 18847 सामुदायिक शौचालयों तथा 1752.90 करोड से निर्मित किए जाने वाले 35058 सामुदायिक शौचालयों का शिलान्यास किया तथा 377 पंचायत भवनों का लोकार्पण व 21414 पंचायत भवनों का शिलान्यास किया। जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि मेरठ जनपद में 479 ग्राम पंचायतें है। जिनमें से 12 में पूर्व में ही सामुदायिक शौचालय निर्मित है। 467 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण का लक्ष्य है। जिनमें से 400 पर रंगाई-पुताई एवं पेंटिंग सहित निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 67 पर कार्य चल रहा है। जनपद में निर्मित होने वालें पंचायत भवनों में 33 पंचायत भवनों का निर्माण आरजीएसए अंतर्गत तथा 77 का निर्माण वित्त आयोग एवं मनरेगा कन्वर्जेन्स से निर्मित होगा। दो पंचायत भवनों का लोकार्पण तथा 101 का शिलान्यास किया जाना है। इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी, मेरठ दक्षिण विधायक डाॅ. सोमेन्द्र तोमर आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in