मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में चित्रकूट यूपी में अव्वल
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में चित्रकूट यूपी में अव्वल

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में चित्रकूट यूपी में अव्वल

--डीएम-एसपी की कार्यप्रणाली को शासन ने सराहा चित्रकूट,10 सितम्बर(हि.स.)। आम लोगों की समस्याओं का समाधान और शिकायतों के निपटारे के मामले में पूरे प्रदेश में चित्रकूट जनपद को पहला नम्बर मिला है। वहीं दूसरी तरफ बडे शहरों में गाजियाबाद , प्रयागराज, आगरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर आदि सुविधा सम्पन्न जिलों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व जनता की संतुष्टि के आधार पर जिलों की रैंकिंग तय की जाती है। अगस्त माह में किये गये कार्यों के लेकर एक मूल्यांकन किया गया है। जिसमें चित्रकूट पहले पायदान पर है। इसमें डीएम और एसपी द्वारा कृत कार्यवाही भौतिक सत्यापन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ अंक मिलें हैं। मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायतें आनलाइन दर्ज कराई जाती हैं। इस उपलब्धि पर डीएम व एसपी के कार्यों की शासनस्तर पर भी प्रशंसा की गई। लोग उन्हें बधाई दे रहें हैं। जनसुनवाई पोर्टल पर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण रिपोर्ट की समीक्षा शासन स्तर पर प्रतिदिन की जाती है। माह अगस्त में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों एवं उनके गुणवत्तापरक निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा में जनपद पुलिस को सभी 75 जिलों में से प्रथम स्थान मिला है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट नोडल अधिकारी आईजीआरएस द्वारा उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों का पालन कराते हुये कड़ी मेहनत की गयी। माह में मुख्यमंत्री संदर्भ 3, ऑनलाईन संदर्भ 48, जिलाधिकारी जनसेवा केन्द्र लोकवाणी संदर्भ 155, पीजी पोर्टल 6, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस 21, पुलिस अधीक्षक मुलाकाती संदर्भ 366, माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ 122, कुल 721 संदर्भ प्राप्त हुये जिसमें से जनपद पुलिस द्वारा सभी संदर्भों का समय से निस्तारण किया गया। उपनिरीक्षक गुलाबचन्द्र प्रभारी आईजीआरएस एवं शाखा में नियुक्त आरक्षी प्रमोद कुमार एवं महिला आरक्षी अनीशा बानो ने कड़ी मेहनत कर सभी संदर्भों की ऑनलाईन फीडिंग की गयी। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in