मुख्तार अंसारी के करीबी व भूमाफिया की तीन मंजिला इमारत को जिला प्रशासन ने ढहाई
मुख्तार अंसारी के करीबी व भूमाफिया की तीन मंजिला इमारत को जिला प्रशासन ने ढहाई

मुख्तार अंसारी के करीबी व भूमाफिया की तीन मंजिला इमारत को जिला प्रशासन ने ढहाई

मऊ/लखनऊ, 05 नवम्बर (हि.स.)। मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 के करीबी और भूमाफिया मोहम्मद ईशा की तीन मंजिला इमारत पेरिस प्लाजा को जिला व पुलिस प्रशासन ने धवस्त किया है। इमारत की अनुमानित कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है। मुख्तार अंसारी और उसके गिरोह पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे पर बने अवैध पेरिस प्लाजा को ध्वस्त कराया गया है। उल्लेखनीय है कि सहादतपुर निवासी मो. ईशा ने गाजीपुर तिराहे पर बिना वैध नक्शे के तीन मंजिला इमारत को बनवाया था। इसके सम्बन्ध में वर्ष 2004 से मुकदमा विचाराधीन था। 27 अगस्त को पारित ध्वस्तीकरण आदेश के विरुद्ध मोहम्मद ने कलेक्टर मऊ न्यायालय में अपील की गयी थी। इसको कलेक्टर ने 31 अक्टूबर को अपील निरस्त कर दिया और 05 नवम्बर को ध्वस्तीकरण के लिए आरबीओ एक्ट की धारा 10 के तहत आदेश पारित किया था। हिन्दुस्थान समाचार/वेद/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in