मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने दो लोगो को एक कैंटर में लदे अवैध खैर के लट्ठों के साथ किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने दो लोगो को एक कैंटर में लदे अवैध खैर के लट्ठों के साथ किया गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने दो लोगो को एक कैंटर में लदे अवैध खैर के लट्ठों के साथ किया गिरफ्तार

नजीबाबाद (बिजनौर), 27 जुलाई (हि.स.)। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने एक स्थान से दो लोगो को एक कैंटर में लदे अवैध खैर के लट्ठों के साथ गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया। सोमवार को नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग स्थित दोएज वाली चौराहे पर बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की सहारनपुर रेंज के रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सौरभ कुमार व वन रक्षक रघुवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आयशर कैंटर को पकड़ लिया और मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल राजेश शर्मा, कांस्टेबल नीरज जावला की मौजूदगी में केंटर की तलाशी लेने पर उसमें लगे त्रिपाल को हटाकर देखा तो उसमें खैर का अवैध लट्ठे बरामद किए। जब वन विभाग व पुलिस टीम द्वारा संबंधित खैर के लट्ठों के कागजात कैंटर चालक व कैंटर में मौजूद एक अन्य व्यक्ति से मांगे गए तो उन्होंने कागज होने से मना कर दिया। इस पर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कैंटर वह उसमें लदे लट्ठे सहित दोनों व्यक्तियों को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में कैंटर चालक ने अपना नाम इसरार पुत्र पीर मोहम्मद निवासी मोहल्ला इस्लामनगर थाना निसाड़ी जिला मेरठ व दूसरे ने अपना नाम जब्बार पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला संतोमालन कस्बा सहानपुर थाना नजीबाबाद बताया। दोनों अभियुक्तों के पास से खैर के 22 अवैध लट्ठे बरामद किए और संबंधित धारा में नजीबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in