मीरजापुर : स्वास्थ्यकर्मी सहित 18 नए कोरोना संक्रमित, छह लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
मीरजापुर : स्वास्थ्यकर्मी सहित 18 नए कोरोना संक्रमित, छह लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

मीरजापुर : स्वास्थ्यकर्मी सहित 18 नए कोरोना संक्रमित, छह लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

मीरजापुर, 21 जुलाई (हि.स.)। राजगढ़ ब्लाक के कंप्यूटर आपरेटर व पीएचसी चुनार के एक स्वास्थ्य कर्मी समेत 18 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं छह संक्रमित समेत 373 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को बीएचयू वाराणसी से आई 391 संदिग्धों की रिपोर्ट में 18 लोगों को वायरस से संक्रमित पाया गया। इसमें राजगढ़ ब्लाक के एक कंप्यूटर आपरेटर, पीएचसी चुनार का एक स्वास्थ्य कर्मी के अलावा शहर कोतवाली के महुवरिया में एक युवक, वासलीगंज में दो लोग, गदरिया टोला में एक व्यक्ति, पड़री में सात लोग, रायपुर में दो पुरूष, एक महिला, बिसुंदरपुर में एक युवक तथा दुर्गा देवी में एक युवक शामिल हैं। शिक्षामित्र कोरोना पॉजिटिव, सकते में शिक्षक कोन ब्लाक स्थित एक परिषदीय विद्यालय में तैनात भदोही निवासी एक शिक्षामित्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। शिक्षामित्र बीआरसी कोन पर विभागीय कार्य के लिए लगाया गया था। जिससे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अलावा अन्य शिक्षक सकते में हैं। जनपद में दो स्थान और जोखिम क्षेत्र घोषित मंगलवार को कटरा कोतवाली क्षेत्र के टटहाई रोड, मुकेरी बाजार व आवास विकास कालोनी को जोखिम क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया। फिर भी इनकी संख्या में कमी नहीं आई, क्योंकि भरूहना व बारीपुर को नया जोखिम क्षेत्र घोषित कर दिया गया, जिससे इनकी संख्या अभी भी 51 ही हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 331 पहुंची जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 331 पहुंच गई है। इसमें से 227 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 96 केस एक्टिव है। वहीं अबतक 12 हजार 10 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा चुका हैं। इसमें अबतक दस हजार 865 संदिग्धों की रिपोर्ट आ चुकी है। 1145 की रिपोर्ट आना बाकी है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/उपेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in