मीरजापुर में 38 नए कोरोना संक्रमित मिले
मीरजापुर में 38 नए कोरोना संक्रमित मिले

मीरजापुर में 38 नए कोरोना संक्रमित मिले

-28 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे -30 होम आइसोलेट व अन्य शैम्फोर्ड भेजे गए मीरजापुर, 11 सितम्बर (हि.स.)। जिले में एक सप्ताह से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। शुक्रवार की शाम शाम आयी रिपोर्ट में ग्यारह महिला समेत 38 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 28 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। तीस होम आइसोलेट व अन्य मरीज शैम्फोर्ड वार्ड में भेजे गए। जिले में कुल कोरोना केस 1980 हैं। इसमें 325 एक्टिव और 1666 कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। नोडल अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में आज 38 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें कछवां के बाड़ापुर गांव में एक साथ छह लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। आठ अगस्त को सभी की कोरोना जांच हुयी थी। छह लोगों के गांव में संक्रमित मिलने पर हड़कंप मच गया। संक्रमितों के परिजनों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद कछवां के अधीक्षक डा. सीबी पटेल के नेतृत्व में टीम ने कोरोना जांच की। इसके अलावा लखनपुर चील्ह एक, जगदीशपुर चील्ह एक, वास्तु बिहार सदर तीन, कुशहां सीखड़ एक, आराजी लाइन सुल्तानपुर सीखड़ दो, कुशहां विजयपुर दो, सिविल लाइन एक, गुदड़ी सिटी कोतवाली एक, गंगा दर्शन कालोनी दो, जंगीरोड एक, जमुई चुनार एक, डीबीएल जमुई चुनार एक, ददरा हलिया दो, कुशहां विजयपुर छह, पैड़ापुर पहाड़ी एक, मोची टोला चुनार एक, डीबीएल कैंपस अहरौरा एक, वीरशापुर गुरुसंडी एक, बहुती बेलहरा पटेहरा एक, हयातनगर एक व रामचंदरपुर कछवां निवासी एक की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। संक्रमितों में 17 पुरुष व 11 महिला हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि तीस होम आइसोलेट के अलावा अन्य संक्रमित मरीजों को शैम्फोर्ड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सर्वे टीम संक्रमित के परिजनों व संपर्क में लोगों का कोरोना स्क्रीनिंग करेगी। वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद वायरस की पुष्टि होगी। दो बैंक कर्मी समेत 28 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे नोडल अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 28 संक्रमित स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। वें दस दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे। स्वस्थ होने वालों में चुनार भारतीय स्टेट बैंक शाखा के दो कर्मचारी हैं। इसके अलावा बिहसड़ा विजयपुर एक, चंदेल डढ़िया चील्ह तीन, कलना गहरवार एक, विसुंदरपुर एक, कोटवां पांडेय पटेहरा एक, पथरहिया एक, पुरानी बजाजी एक सुरेकापुरम कालोनी दो, मुजेहरा कला कोन दो, सीएचसी जमालपुर दो, ब्रह्मपुरी कालोनी एक, गहिया चील्ह दो, सीओ चुनार कार्यालय दो, दांती बधवां पड़री तीन, जोधीपुर कछवां एक, दुबेपुर राजगढ़ एक व भिलगौर विजयपुर एक हैं। इसमें 20 पुरुष व 8 महिला हैं। दस दिन पूर्व संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां उनका उपचार चल रहा था। स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। 1547 कोरोना संदिग्ध का सैंपल भेजा, 1664 रिपोर्ट निगेटिव जिले से शुक्रवार को 1547 कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद लखनऊ से आएगी। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वायरस की पुष्टि होगी। वहीं 1664 संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। रैपिड रिस्पांस टीम ने जिला अस्पताल के फिवर हेल्प डेस्क, शेम्फोर्ड आइसोलेशन वार्ड के हेल्थ वर्कर व जिले के अन्य स्थानों से टीम ने सैंपल लिया। इसके अलावा रैपिड टीम ने एंटीजेन किट से 960 लोगों की कोरोना जांच की। जांच में 21 लोग संक्रमित मिले। जबकि आरटीपीसीआर से 12 लोग पाजिटिव पाए गए। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in