मीरजापुर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 31 हुए स्वस्थ
मीरजापुर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 31 हुए स्वस्थ

मीरजापुर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 31 हुए स्वस्थ

-16 होम आइसोलेट व अन्य शैम्फोर्ड वार्ड भेजे गए -कोरोना से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है मीरजापुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। जिले में गुरुवार को देर शाम आयी रिपोर्ट में चुनार फैक्ट्री का एक कर्मी समेत 21 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 31 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। 16 संक्रमितों को होम आइसोलेट व अन्य मरीज शैम्फोर्ड वार्ड में भेजे गए। जिले में कुल कोरोना केस 2181 हैं। इसमें 338 एक्टिव और 1815 कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में आज 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें चुनार स्थित महामाया आयरन फैक्ट्री का एक कर्मी कोरोना पाजिटिव मिला है। तबीयत खराब होने पर कर्मी ने कोरोना की जांच करायी थी। संक्रमित कर्मी को आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा ऐबकपुर मोहाना चुनार एक, शिवपुर जमालपुर एक, करेला चुनार एक, भरुहना एक, तहसील चुनार एक, जोगियाबारी एक, जमालपुर डोहरी एक, रुखड़घाट एक, जिगना गौरा विजयपुर एक, बिहसड़ा विजयपुर एक, खैरा विजयपुर एक, नएपुर विजयपुर एक, कसघना विजयपुर एक, सीखड़ एक, पैती पड़री एक, बोदा खुर्द पटेहरा एक, आराजी लाइन सुल्तानपुर अदलपुरा एक, बजहं कछवां एक, विंध्यपुरी कालोनी रमईपट्टी एक, वाजिदपुर रामबाग निवासी एक की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। संक्रमितों में 19 पुरुष व 2 महिला हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि 16 संक्रमित होम आइसोलेट के अलावा अन्य संक्रमित मरीजों को शैम्फोर्ड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सर्वे टीम संक्रमित के परिजनों व संपर्क में लोगों का कोरोना स्क्रीनिंग करेगी। वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद वायरस की पुष्टि होगी। 31 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को 31 संक्रमित स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। वें दस दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे। स्वस्थ होने वालों में भदावल जमालपुर एक, महामलपुर कछवां एक, थानापुर पड़री दो, भिटहां हलिया दो, मवैया गुरुसंडी छह, रामपुर कछवां दो, गोसीपुर जिगना एक, जिला विद्यालय निरीक्षक, मंडलीय परियोजना कार्यालय एक, पहिती पड़री एक, जमालपुर माफी चुनार दो, ऐबकपुर मोहाना चुनार एक, सगरा हलिया एक, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय एक हैं। वहीं अन्य जनपद से आठ लोग स्वस्थ हुए हैं। इसमें 21 पुरुष व 10 महिला हैं। दस दिन पूर्व संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां उनका उपचार चल रहा था। स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in