मीरजापुर : नायब तहसीलदार चुनार समेत 25 कोरोना पाजिटिव
मीरजापुर : नायब तहसीलदार चुनार समेत 25 कोरोना पाजिटिव

मीरजापुर : नायब तहसीलदार चुनार समेत 25 कोरोना पाजिटिव

-बीस संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौटे -16 होम आइसोलेट व अन्य शैम्फोर्ड भेजे गए मीरजापुर, 29 अगस्त (हि.स.)। जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। शनिवार की शाम आयी रिपोर्ट में नायब तहसीलदार चुनार सहित 25 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले। इसमें चुनार कोतवाली में तैनात दो सिपाही भी संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 20 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। जबकि 16 होम आइसोलेट व अन्य मरीज शैम्फोर्ड वार्ड में भेजे गए। जिले में कुल कोरोना केस 1642 हैं। इसमें 252 एक्टिव और 1365 कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डा. ओपी तिवारी ने बताया कि जिले में आज 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें चुनार के नायब तहसीलदार की भी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमित नायब तहसीलदार के संपर्क में आए अन्य अधिकारियों व कर्मियों की कोरोना जांच टीम करेगी। इसके अलावा शहर के घुरहूपट्टी एक, फत्तेपुर चुनार एक, अर्जुनपुर चील्ह, एक, खमरिया चील्ह एक, बिरोही विजयपुर एक, गणेशगंज संकीर्तन भवन दो, चुनार कोतवाली के दो सिपाही, अदलपुरा चुनार एक, नीबी गहरवार तीन, कठवरिया विजयपुर एक, किशुनपुर विजयपुर दो, बल्ली का अड्डा एक, गुरुखुली हिनौती पहाड़ी एक, अघवार गुरुसंडी एक, शेरपुर नरायनपुर एक, पटिहटा राजगढ़ एक व थोथा पिपरा हलिया निवासी एक कोरोना पाजिटिव हैं। इसके अलावा राजेंद्रनगर झांसी व टिकैतराय कालोनी राजाजीपुरम लखनऊ के एक-एक संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 17 पुरुष व 8 महिला हैं। सीएमओ ने बताया कि 16 होम आइसोलेट के अलावा अन्य संक्रमित मरीजों को शैम्फोर्ड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सर्वे टीम संक्रमित के परिजनों व संपर्क में लोगों का कोरोना स्क्रीनिंग करेगी। वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद वायरस की पुष्टि होगी। जमालपुर का एंबुलेंस कर्मी सहित 20 स्वस्थ होकर घर लौटे सीएमओ डा. ओपी तिवारी ने बताया कि शनिवार को 20 संक्रमित स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। कोरोना से जंग जीतने वालों को घर भेज दिया गया है। वें दस दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे। स्वस्थ होने वालों में 15 पुरुष व 5 महिला हैं। इसके अलावा जमालपुर 108 एंबुलेंस पर तैनात एक कर्मी भी आज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया। दस दिन पूर्व संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां उनका उपचार चल रहा था। स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। 1568 कोरोना संदिग्ध का सैंपल भेजा, 1522 रिपोर्ट निगेटिव जिले से शनिवार को कुल 1568 कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद लखनऊ से आएगी। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वायरस की पुष्टि होगी। वहीं 1522 संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। रैपिड रिस्पांस टीम ने जिला अस्पताल के फिवर हेल्प डेस्क, शेम्फोर्ड आइसोलेशन वार्ड के हेल्थ वर्कर व जिले के अन्य स्थानों से टीम ने सैंपल लिया। इसके अलावा रैपिड टीम ने एंटीजेन किट से 1009 लोगों की कोरोना जांच की। जांच में 15 लोग संक्रमित मिले। जबकि आरटीपीसीआर से चार लोग पाजिटिव पाए गए। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in