मीरजापुर : डिप्टी सीएमओ समेत 38 कोरोना संक्रमित मिले
मीरजापुर : डिप्टी सीएमओ समेत 38 कोरोना संक्रमित मिले

मीरजापुर : डिप्टी सीएमओ समेत 38 कोरोना संक्रमित मिले

-एडिशनल सीमएओ समेत 33 हुए स्वस्थ्य, वार्ड से मिली छुट्टी -1658 संदिग्धों को सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया मीरजापुर, 15 सितम्बर (हि.स.)। जिले में डिप्टी सीएमओ, एकाउंट मैनेजर समेत 38 लोग मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। परिवार को क्वारंटाइन कर सैंपल लिया गया।। स्वास्थ स्वास्थ्य हुए डिप्टी सीएमओ सहित 33 लोगों को वार्ड से छोड़ दिया गया। विभिन्न स्थानों से 1658 का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में डीबीएल कंपनी चुनार के चार पुरुष, गांगपुर चुनार के दो पुरुष, कटरा सदर की एक महिला, भटेवरा विजयपुर के एक तीन पुरुष, एक महिला, कोल्हुआ चील्ह के दो पुरुष, एक महिला शामिल है। सिकरी पहाड़ा के एक पुरुष, जोपा विजयपुर की एक महिला, गोगांव विजयपुर, चिड़िया मझवा के एक एक पुरुष, सारीपुर फतहां की एक महिला, सोनबरसा सीखड़ के एक दो पुरुष, नहेरवां चुनार के एक पुरुष भी संक्रमित मिले। आरएमबी कालोनी पीलीकोठी के एक पुरुष, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के एक कर्मचारी, दुबहा विजयपुर के एक पुरुष, बौड़ई बिहेसड़ा विजयपुर के दो पुरुष, चेहरा विजयपुर, नरोईयां बाजार विजयपुर, बगही चुनार के एक एक पुरुष, जलालपुर माफी चुनार की एक महिला, लालगंज, एक पुरुष व एक महिला, हरदरा कछवां, नुनौटी राजगढ़, नारघाट कोटघाट के एक एक पुरुष तथा सेमरी कछवां की एक महिला पॉजिटिव मिली है। एडिशनल सीएमओ समेत 33 हुए स्वस्थ्य जनपद में एक सप्ताह से कोरोना वायरस से संक्रमित चल रहे डिप्टी सीएमओ सहित 33 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें वार्ड से छोड़ दिया गया। छोड़े गए लोगों में मुजेहरा चील्ह के एक पुरुष, पिपराही सीखड़ के दो पुरुष, जुड़िया पटेहरा की एक महिला, गायत्रीपुरम के एक पुरुष, थोथा हलिया के दो पुरुष, हासीपुर सीखड़ के दो पुरुष दो महिला शामिल है। वहीं शंकरपुर कछवां की दो महिला, कटाई लालगंज के दो पुरुष, एक महिला, तिलाव लालगंज के एक पुरुष, छह महिला, बथुआ पॉलिटेक्निक सक्तेशगढ़ आश्रम, सीएमओ कार्यालय के एक एक लोग स्वस्थ हुए हैं। साथ ही जमालपुर व बिरौरा विजयपुर की एक एक महिला भी ठीक होकर घर लौटी है। जिले में 2128 पहुंची कोरेाना संक्रमितों की संख्या लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने से जनपद में मंगलवार को 2128 संक्रमितों की संख्या पहुंच गई। इसमें से 1759 लोग ठीक हो चुके है। 28 की कोरोना से अबतक मौत हो चुकी है। वर्तमान समय में 341 केस एक्टिव है। वहीं 88 हजार 438 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा चुका है। जिसमें 85 हजार 791 की रिपोर्ट आ चुकी है। 2647 की रिपोर्ट आना बाकी है। एसपी बेहतर इलाके के लिए भेजे गए बनारस पुलिस अधीक्षक को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जाता हैं कि वायरस से पीड़ित होने के बाद उनको थोड़ी परेशानी हो रही थी। जिसके बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए बनारस भेजा गया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in