मीरजापुर: जिले के छह समितियों के सचिवों के खिलाफ दर्ज कराई गई रपट
मीरजापुर: जिले के छह समितियों के सचिवों के खिलाफ दर्ज कराई गई रपट

मीरजापुर: जिले के छह समितियों के सचिवों के खिलाफ दर्ज कराई गई रपट

जांच के दौरान उर्वरक की काला बाजारी करने का मामला पकड़ाया बेटे और पत्नी ही नहीं चंदौली के व्यापारियों को बेंच दी यूरिया मीरजापुर, 29 अगस्त (हि.स.)। अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) यूपी सिंह के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति ने जिले के छह सहकारी समितियों के खिलाफ विभिन्न थानों में यूरिया की काला बाजारी करने के आरोप में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रपट दर्ज कराया है। शासन के निर्देश पर हाल ही में जिले के टाप-20 उर्वरक खरीदने वालों की करायी गयी जांच में इसका खुलासा हुआ। एक सचिव ने अपने पुत्र और पत्नी तो एक अन्य सचिव ने चंदौली जिले के व्यापारियों के हाथों यूरिया बेंच दिया। सभी के खिलाफ रपट दर्ज कर लिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जमालपुर ब्लाक के साधन सहकारी समिति चैकिया के सचिव सोहन यादव ने चंदौली जिले के जिनोदपुर निवासी रमेश सिंह को 175 बोरी और मंगला सिंह को 65 बोरी उर्वरक बेंच दिए। दोनों व्यक्ति जिले के निवासी भी नहीं है। इसी तरह बहुआर सहकारी समिति के सचिव चंद्रभान सिंह ने गौरी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के नाम 181 बोरी उर्वरक बेंचा है। उन्होने जांच के दौरान कहाकि हमने एक भी बोरी यूरिया नहीं लिया। दोनों समितियों के सचिवों के खिलाफ रपट दर्ज करा दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in