मीरजापुर : एसपी समेत 15 कोरोना पाजिटिव, 15 हुए स्वस्थ
मीरजापुर : एसपी समेत 15 कोरोना पाजिटिव, 15 हुए स्वस्थ

मीरजापुर : एसपी समेत 15 कोरोना पाजिटिव, 15 हुए स्वस्थ

-13 होम आइसोलेट व अन्य शैम्फोर्ड वार्ड भेजे गए -अब तक कोरोना से 28 लोगों जा चुकी है जान मीरजापुर, 14 सितम्बर (हि.स.)। जिले में एक सप्ताह के बाद सोमवार को कोरोना की रतार धीमी रही। देर शाम आयी रिपोर्ट के अनुसार एसपी समेत 15 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 15 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। 13 होम आइसोलेट व अन्य मरीज शैम्फोर्ड वार्ड में भेजे गए। जिले में कुल कोरोना केस 2090 हैं। इसमें 336 एक्टिव और 1726 कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में आज 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें पुलिस अधीक्षक की भी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। तबीयत खराब होने पर एसपी ने कोरोना की जांच करायी थी। संक्रमित एसपी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित का उपचार करेगी। इसके अलावा डीबीएल कंपनी चुनार तीन, टीकापुर गुरुसंडी दो, पथरा दसौंधी गुरुसंडी एक, बेलवन पड़री एक, बघेड़ा नई बस्ती चुनार एक, बैकुंठपुर चुनार एक, चकईपुर मोहाना चुनार एक, डीबीएल डगमगपुर पड़री एक, आवास विकास कालोनी दो, खमवां सक्तेशगढ़ राजगढ़ निवासी एक की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। संक्रमितों में 11 पुरुष व 4 महिला हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि 13 संक्रमित होम आइसोलेट के अलावा अन्य संक्रमित मरीजों को शैम्फोर्ड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सर्वे टीम संक्रमित के परिजनों व संपर्क में लोगों का कोरोना स्क्रीनिंग करेगी। वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद वायरस की पुष्टि होगी। नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को 15 संक्रमित स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इसमें 11 पुरुष व 4 महिला है। जिले से सोमवार को 1561 कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर /उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in