मीरजापुर : आयुष्मान भारत का लाभ पहुंचाने के लिए 149 गांवों में लगे कैम्प,  265 गोल्डन कार्ड बने
मीरजापुर : आयुष्मान भारत का लाभ पहुंचाने के लिए 149 गांवों में लगे कैम्प, 265 गोल्डन कार्ड बने

मीरजापुर : आयुष्मान भारत का लाभ पहुंचाने के लिए 149 गांवों में लगे कैम्प, 265 गोल्डन कार्ड बने

- वृद्धजनों के लिए अत्यन्त कारगर साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना मीरजापुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) से अब कोई गांव व व्यक्ति वंचित नही रहा। शासन के निर्देश पर विभाग अक्टूबर माह में उन 149 गांवो में कैम्प लगाया, जहां अभी तक कोई आयुष्मान भारत योजना कार्डधारक नहीं था। जिला सूचना प्रबन्धक राहुल मिश्र ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से जिले के लगभग 149 गांव वंचित रह गये थे। शासन के निर्देश पर इन गांव के नागरिकों को योजना का लाभ दिलाने के लिए अक्टूबर माह में कैम्प लगाकर 265 गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य आयुष्मान की टीम ने किया है। आयुष्मान भारत योजना के जिला शिकायत प्रबन्धक आयुष पाण्डेय का कहना है कि यह योजना गरीब परिवार के लिए संजीवनी बूंटी की तरह काम किया है। कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी इलाज कराने में असमर्थ व्यक्तियों के लिए पूरी तरह उपयोगी सिद्ध हुआ। इससे लाभार्थियों को एक नया जीवनदान मिला। जिन गांवों में अभी तक व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना से वंचित रहे, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे माह अभियान चलाकर गांवों में कैम्प लगाकर कार्ड बनाया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुबोध सिन्हा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना वृद्धजनों के लिए अब अत्यन्त कारगर साबित हो रही है। अक्टूबर माह के अभियान के दौरान विकास खण्ड लालगंज के गोपालपुर ग्राम निवासी किस्मती देवी 94 वर्ष महिला का गोल्डन कार्ड बनाया गया। उनको अब किसी के सहारे की आवश्यकता नहीं होगी अब वे अपना इलाज कराने में खुद समर्थ हैं। आयुष्मान भारत योजना एक नजर में -कुल लाभार्थियों की संख्या 164227। -दो वर्ष में योजना का लाभ 53842 लाभार्थियों को मिला। -जनपद में 15 राजकीय और 22 निजी चिकित्सालयों में इलाज की सुविधा उपलब्ध। -योजना के तहत सम्बद्ध चिकित्सालयों को 2.64 करोड़ का भुगतान किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in