मिसाइल मैन डॉ. कलाम की जयंती बच्चों ने उत्साह से मनाई, दी गई ज्ञानवर्धक किताबें
मिसाइल मैन डॉ. कलाम की जयंती बच्चों ने उत्साह से मनाई, दी गई ज्ञानवर्धक किताबें

मिसाइल मैन डॉ. कलाम की जयंती बच्चों ने उत्साह से मनाई, दी गई ज्ञानवर्धक किताबें

वाराणसी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। "मिसाइल मैन" डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती गुरूवार को बच्चों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाई। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में स्थित लोक समिति आश्रम में जुटे बच्चों को वक्ताओं ने डा.कलाम के जीवन से जुड़ी बातों और प्रेरणादयी संस्मरण को बताया। सामाजिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामसुन्दर मास्टर ने कहा कि अब्दुल कलाम हमारे आदर्श हैं। वह प्रत्येक भारतवासी के प्रेरणाश्रोत हैं। भारत को परमाणु शक्ति बनाने में उनका विशेष योगदान है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि हमें ऐसे महान वैज्ञानिक और महान पुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। जो अपनी शिक्षा के बल पर बड़े वैज्ञानिक बने। ये देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी कामयाबी का डंका बजाकर मिसाइल मैन के नाम से जाने गए। इसके बाद उन्हें देश के 11वें राष्ट्रपति के रुप में चुना गया। जयंती कार्यक्रम में अनीता,सोनी, सरोज,मधुबाला,विद्या आदि ने भागीदारी की। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in