मिशन शक्ति के पहले चरण का समापन, महिला कर्मी महिला रोल माडल योद्धा से पुरस्कृत
मिशन शक्ति के पहले चरण का समापन, महिला कर्मी महिला रोल माडल योद्धा से पुरस्कृत

मिशन शक्ति के पहले चरण का समापन, महिला कर्मी महिला रोल माडल योद्धा से पुरस्कृत

-जिलाधिकारी ने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व संरक्षण के लिये दिलायी शपथ हमीरपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय में रविवार को मिशन शक्ति के पहले चरण के समापन पर जिले के विभिन्न विभागों, पुलिस विभागों में कार्यरत महिला कर्मियों, स्वयं सहायता समूह, महिला संगठन व महिलाओं के उत्थान के लिये समाजसेवी महिला रोल माडल, योद्धा को प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रोवेशन अधिकारी नीरज कुमार ने रविवार शाम बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के प्रथम चरण का समापन दिवस पर राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी। इसमें जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव व जिलास्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा तथा संरक्षण के लिये जिलाधिकारी ने सभी को शपथ भी दिलायी। बालिकाओं व महिलाओं को हिंसा से बचाने के लिये जिले के पुलिस विभागों, अन्य विभागों में कार्यरत महिला कर्मियों तथा महिला संगठन के अलावा महिला उत्थान के लिये समाजसेवी महिला रोल माडल योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in