माफिया मुख्तार के सहयोगी मेराज के भाई का शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त, डीएम को भेजी आख्या
माफिया मुख्तार के सहयोगी मेराज के भाई का शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त, डीएम को भेजी आख्या

माफिया मुख्तार के सहयोगी मेराज के भाई का शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त, डीएम को भेजी आख्या

वाराणसी, 19 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश शासन के सख्त रूख के बाद जिला प्रशासन ने माफिया मुख्तार गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को माफिया के सहयोगी मेराज अहमद के भाई अब्दुल कलाम खॉ के लाईसेंसी शस्त्रों को निरस्त करने के लिए जैतपुरा पुलिस ने जिलाधिकारी को संस्तुति प्रेषित की है। जैतपुरा पुलिस के अनुसार मेराज अहमद के खिलाफ थाना में आपराधिक कृत्यों व फर्जी तरीके से शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत है। इस मामले की विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मेराज अहमद का सगा भाई अब्दुल कलाम खॉ पुत्र जमालुद्दीन अशोक विहार फेज-1 में रहता है। अब्दुल कलाम अपने नाम से क्रमश (1) .32 बोर रिवाल्वर, (2) डबल बैरल बन्दूक व (3) एनपीबी रायफल का शस्त्र लाइसेन्स प्राप्त कर लिया गया है। जांच में पता चला कि अब्दुल कलाम खॉ एक मनबढ व दबंग छवि का व्यक्ति है। वह अपने भाई मेराज अहमद के आपराधिक कृत्यों में परोक्ष रूप से सहयोग करता है। उसकी प्रतिकूल छवि, शस्त्र के दुरूपयोग व शस्त्र से जन मानस में उत्पन्न हुए भय व आतंक को देख उसके सभी शस्त्रों के निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी को प्रेषित किया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in