मानवाधिकार आयोग ने एसडीएम, निवर्तमान एसओ के खिलाफ सुनवाई को केस रजिस्टर किया
मानवाधिकार आयोग ने एसडीएम, निवर्तमान एसओ के खिलाफ सुनवाई को केस रजिस्टर किया

मानवाधिकार आयोग ने एसडीएम, निवर्तमान एसओ के खिलाफ सुनवाई को केस रजिस्टर किया

वाराणसी, 06 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एसडीएम राजातालाब, निवर्तमान एसओ, चौकी इंचार्ज के खिलाफ अधिवक्ता सुरज चौबे मामले में सुनवाई के लिए केस रजिस्टर कर लिया है। आयोग में केस रजिस्टर करने के लिए बीते 27 अगस्त को बनारस बार एसोसियेशन के पूर्व महामंत्री अधिवक्ता नित्यानन्द राय ने आनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। रविवार को अधिवक्ता नित्यानंद ने बताया कि अधिवक्ता सूरज चौबे निवासी नवलपुर को थाना जंसा के तत्कालीन थाना प्रभारी आशीष भदौरिया, चौकी इंचार्ज विनय तिवारी, एसडीएम राजातालाब मणिचन्दन ए द्वारा विधि विरूद्ध तरीके से बिना जमानत लिये, बिना अदालत में पेश किये सीधे जेल भेज दिया गया। इसी मामले में मानवाधिकार आयोग में केस रजिस्टर हुआ है। पीड़ित अधिवक्ता सूरज का आरोप है कि जंसा थाने के दरोगा विनय तिवारी ने उनके विपक्षी पट्टीदार से पैसा लेकर उनकों और उनके वृद्ध पिता को मारा पीटा। इसके बाद मौके पर एसडीएम राजातालाब मणिचन्दन ए और जंसा थानाध्यक्ष भी पहुंचे थे। इसके बाद अधिवक्ता को जंसा थाने लाया गया। आरोप है कि अधिवक्ता सूरज को बिना अदालत भेजे ही चौकाघाट जेल भेज दिया गया। जबकि वह जमानत बान्ड भरने के लिये तैयार रहा। साथी अधिवक्ता भी अदालत में उसके जमानत के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे। पीड़ित अधिवक्ता ने अफसरों पर जेल भेजने,पद और पावर का दुरुपयोग करने का आरोप लगा उन्हें दंडित करने का मांग किया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in