मानक नगर रेलवे स्टेशन पर तीन नए प्लेटफॉर्म होंगे विकसित
मानक नगर रेलवे स्टेशन पर तीन नए प्लेटफॉर्म होंगे विकसित

मानक नगर रेलवे स्टेशन पर तीन नए प्लेटफॉर्म होंगे विकसित

लखनऊ, 07 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के मानक नगर, आलम नगर और ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने के कार्य में जल्द ही तेजी आएगी। मानक नगर रेलवे स्टेशन पर तीन नए प्लेटफार्म विकसित किए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने मानक नगर रेलवे स्टेशन के लिए 25 करोड़ रुपए, आलमनगर के लिए 10 करोड रुपए जारी कर दिया है। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राजधानी लखनऊ में लंबित पड़े रेलवे प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड के सीईओ विनोद यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडी) और एनबीसीसी के अधिकारियों को आदेश दिया है। इसलिए अब मानक नगर रेलवे स्टेशन पर तीन नए प्लेटफार्म, आलमनगर को सेटेलाइट स्टेशन बनाने के साथ ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन को विकसित करने का कार्य जल्द तेजी से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि आलम नगर रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाने का कार्य रुका पड़ा था, लेकिन रेलवे बोर्ड ने इसके लिए 10 करोड़ रुपए जारी कर दिया है। इसलिए जल्द ही आलम नगर को सेटेलाइट स्टेशन बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही मानक नगर रेलवे स्टेशन पर तीन नए प्लेटफार्म विकसित किए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए 25 करोड़ रुपए जारी कर दिया है। इसके अलावा लखनऊ के चारबाग यार्ड रीमॉडलिंग के लिए भी बजट जल्द जारी होने की उम्मीद है। अधिकारी ने बताया कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर करीब 104 करोड़ रुपए की लागत से दो नए प्लेटफार्म के निर्माण के साथ वाशिंग पिट भी तैयार हो गई है। इस स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि लंबित पड़े रेलवे के कार्यों को पूरा करने में और तेजी लाई जाएगी। ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने का कार्य चल रहा है। यहां पर दो नए प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं। कोविड-19 की वजह से लखनऊ मंडल में जहां भी रेल कार्यों की रफ्तार धीमी है वहां पर और तेज किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in