माघ मेला की अवशेष धनराशि न मिलने को लेकर ठेकेदारों ने की बैठक
माघ मेला की अवशेष धनराशि न मिलने को लेकर ठेकेदारों ने की बैठक

माघ मेला की अवशेष धनराशि न मिलने को लेकर ठेकेदारों ने की बैठक

प्रयागराज, 18 सितम्बर (हि.स)। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ठेकेदार संघ के तत्वावधान में सिविल लाइंस स्थित होटल में शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें विगत 15 वर्षों से ठेकेदारों के भुगतान तथा श्रमिकों के धरने से प्राप्त ठेकेदारों की परेशानी पर चर्चा हुई। प्रशासन द्वारा भुगतान माघ मेला 2019 20 का ना होना सबसे पहले मुद्दा उठा। कहा गया कि कोरोना की वजह से जो स्थिति हुई है उस पर प्रशासन तथा विभागों के अधिकारी भुगतान पर चर्चा भी नहीं कर रहे हैं, जिससे वर्तमान में स्थिति यह हो गई है कि ठेकेदारों के घरों पर श्रमिक हड़ताल कर रहे हैं। जबकि ठेकेदारों को खुद खाने का नहीं है तो श्रमिकों को क्या दें। कई वर्षों से ठेकेदार इस आशा से कार्य करते चले आ रहे हैं कि अगले वर्ष भुगतान हो जाएगा, मगर वर्तमान में स्थिति यह है कि कोई भी ठेकेदार अब कार्य करने की स्थिति में नहीं है। बैठक में कहा गया कि जिलाधिकारी ने 30 जुलाई 2020 को अवशेष धनराशि 44,52,19,675 रुपये के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास, उप्र शासन लखनऊ को पत्र लिखा। लेकिन, निर्णय नहीं हुआ। कहा गया कि अब 24 सितम्बर को बैठक होगी, उसके बाद आगामी माघ मेला के बारे में फैसला लिया जायेगा। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि हम सभी ठेकेदार उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द भुगतान करने का कष्ट करें जिससे ठेकेदार व सड़कों की स्थिति सही हो सके। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल यादव जल निगम, महामंत्री आशीष कुमार द्विवेदी विद्युत विभाग, उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग से राकेश वैश्य व राजा मुन्ना, कोषाध्यक्ष मनीष मेहरा पीडब्ल्यूडी मंत्री लकी श्रीवास्तव एवं अशफाक अहमद जल निगम आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in