माइक्रो लोक अदालत में 936 वादों का हुआ निस्तारण
माइक्रो लोक अदालत में 936 वादों का हुआ निस्तारण

माइक्रो लोक अदालत में 936 वादों का हुआ निस्तारण

अयोध्या,18 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में रविवार को माइक्रो लोक अदालत का आयोजन किया गया। माइक्रो लोक अदालत का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन तिवारी के अनुसार माइक्रो लोक अदालत में कुल 936 लघु आपराधिक वादों को निस्तारित किया गया। संबंधित मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा लघु आपराधिक वादों को निस्तारित करने के एवज में 68,640.00 रुपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। इसके अलावा माइक्रो लोक अदालत में निःशुल्क एलोपैथिक चिकित्सा शिविर एवं होम्यो पैथिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें बहुत से न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एंव वादकारीगण द्वारा जाँच कराया और आवश्यक परामर्श लिया गया। राजकीय डा. बीकेएच होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के डाक्टर आरके मौर्या एवं जूनियर डाक्टर राम शुक्ला, मो. कासिब, श्वेताश्री, रूबी, काव्या सिंह तथा हनुमत इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिग एंड फार्मेसी एंड आयुष हास्पिटल के डा. आरडी यादव, अविनाश शुक्ला, आलोक वर्मा, राजेश प्रजापति, सुनील कुमार यादव, शैलेष कुमार आदि उपस्थित थे। माइक्रो लोक अदालत के अवसर पर न्यायिक अधिकारी विजय कुमार गुप्ता, डा. सुनील कुमार सिंह, सर्वेश कुमार मिश्र, अभिनव तिवारी, तपस्या त्रिपाठी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, साधना गिरि, तरुणिमा पाण्डेय, मयूरेश श्रीवास्तव, सक्षम द्विवेदी, पंकज कुमार आदि लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in