माइक्रो लोक अदालत में 144 वाद निस्तारित 151200 अर्थदंड वसूला
माइक्रो लोक अदालत में 144 वाद निस्तारित 151200 अर्थदंड वसूला

माइक्रो लोक अदालत में 144 वाद निस्तारित 151200 अर्थदंड वसूला

कासगंज 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को न्यायालय परिसर में माइक्रो लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों ने पहले से नियत किए गए वादों पर सुनवाई की और उनका निस्तारण किया। माइक्रो लोक अदालत में कुल 144 वाद निस्तारित कर 151200 रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया। माइक्रो लोक अदालत में एडीजे धीरेंद्र कुमार ने चार वाद नियत कर दो वाद निस्तारित किए। एडीजे भारत सिंह यादव ने पांच वाद, एडीजे विकास गोस्वामी ने 14 वाद नियत किए। सीजेएम अंकुर गर्ग ने 480 वाद नियत कर 111 वादों का निस्तारण करते हुए 127800 रुपये अर्थदंड के वसूल किए। एसीजेएम नरेंद्र कुमार ने 65 वाद नियत कर 11 वाद निस्तारित करते हुए 14700 रुपये अर्थदंड के रूप में वसूल किए। सिविल जज प्राची अग्रवाल ने तीन वाद नियत किए। न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुप्रिया ने 213 वाद नियत कर आठ वाद निस्तारित करते हुए 1500 रुपये अर्थदंड के रूप में वसूले। प्रधान मजिस्ट्रेट ग्राम न्यायालय पटियाली अर्पित पंवार ने 145 वाद नियत कर 12 वाद निस्तारित किए और 5670 रुपये अर्थदंड के रूप में वसूल किए। इस दौरान सिविल जज व प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह भी मौजूद रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/ पुष्पेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in