महावीर धाम पर भक्तों ने की प्रभु रामलला की पूजा
महावीर धाम पर भक्तों ने की प्रभु रामलला की पूजा

महावीर धाम पर भक्तों ने की प्रभु रामलला की पूजा

- कोरोना महामारी के चलते नहीं लगा मेला इस वर्ष मन्दिर परिसर पर रहा भीड़भाड़ पर प्रतिबंध औरैया, 01 सितम्बर (हि. स.)। जिले के ककोर मार्ग पर स्थित संकट मोचन महावीर धाम पर बुढ़वा मंगल महोत्सव का आयोजन इस वर्ष सादमी से मनाया गया और धूमधाम से होने वाला आयोजन इस वर्ष कोरोना की भेंट चढ़ गया। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी को लेकर मन्दिर परिसर में तैयारियां नहीं की है। संकट मोचन धाम पर रामलल्ला की विराजमान प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया था और भक्तों को दर्शन करने के लिए क्रमवार आने की व्यवस्था की गई थी। संकट मोचन मन्दिर परिसर में सिर्फ अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया। भक्तो ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर हनुमान जी के दर्शन किये और प्रसाद ग्रहण किया। बुढ़वा मंगल महोत्सव को लेकर संकट मोचन धाम पर लगने वाला विशाल मेला नही लगा कोरोना महामारी संक्रमण को लेकर संकट मोचन सेवा समिति के पदाधिकारिपो ने मन्दिर परिसर के अंदर भीड़ एकत्रित नही होने दी। इसके लिए जगह-जगह वेरिकेटिंग की व्यवस्था की गई थी। साथ ही मन्दिर में प्रवेश करने वाले भक्तों को सेनेटाइजर भी किया जा रहा था। संकट मोचन धाम पर इस वर्ष विशाल मेला न लगने से बच्चे मायूस नजर आये। कोरोनो संक्रमण को देखते हुये मन्दिर प्रशासन ने मेले का आयोजन नही करने का निर्माण लिया था। मन्दिर परिसर में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग हनुमान लला की पूजा अर्चना के लिए सुबह से मन्दिर में भक्तों का आना जाना शुरु हो गया था। भक्तगण प्रसाद के रूप में मालपूआ देर रात तक वितरण करते रहे है।महिलाये मंगलगीत गाकर पूजा अर्चना कर रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in