महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप मांगा बसों की सम्पूर्ण चेसिस का काम
महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप मांगा बसों की सम्पूर्ण चेसिस का काम

महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप मांगा बसों की सम्पूर्ण चेसिस का काम

- कर्मचारी संघ ने महाप्रबंधक के सामने रखी कर्मचारियों की व्यथा कानपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। सेन्ट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने रोडवेज के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर बसों की सम्पूर्ण चेसिस का कार्य परिवहन विभाग की कार्यशालाओं में ही सम्पा्दित करने की मांग की है। सोमवार को रावतपुर स्थित रोडवेज वर्कशाप के प्रांगण में अपने नगर प्रवास में पहली बार आए महाप्रबंधक धीरज साहू का स्वागत करने के बाद संघ के पदाधिकारियों ने उनको ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों की पूरी व्यथा बतायी जिसमें रोडवेज की नगर में दो कार्यशालाओं में पूर्व में होने वाली बसों की चेसिस सम्बन्धी जानकारियां प्रमुख रूप से थी। कर्मचारी संघ के केन्द्रीय महामन्त्री अनूप कुमार कुशवाहा से मिली जानकारी के मुताबिक रोडवेज के महाप्रबंधक धीरज साहू ने उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वा्सन भी दिया है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि नगर की दो कार्यशालाओं में आजादी के पहले से ही बसों की बाडी का निर्माण किया जाता रहा है, लेकिन अब चेसिसों की कम संख्या में आमद से बस की बाडी का काम नही हो पा रहा है, जिससे कर्मचारियों को काम ही नहीं मिल रहा है और वह बेकार से हो चले है। रोडवेज की बसों के लिए अब निजी कार्यशालाओं में भी कार्य करवाने को रोकने की मांग की गयी है। महाप्रबंधक ने कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए शासन से बात करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकी व्यास, हरिनारायन गुप्ता, रविशंकर मिश्र, अखिलेश सिंह, बेचेलाल व राजकुमार आदि के साथ सैकडों कर्मचारी मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in