महापौर की अगुवाई में चट्टा हटाने दस्ता पहुंचा चकेरी के गदियाना, भीड़ ने किया घेराव
महापौर की अगुवाई में चट्टा हटाने दस्ता पहुंचा चकेरी के गदियाना, भीड़ ने किया घेराव

महापौर की अगुवाई में चट्टा हटाने दस्ता पहुंचा चकेरी के गदियाना, भीड़ ने किया घेराव

- मौके पर पहुंची पुलिस, हालात पर काबू कर स्थिति की सामान्य कानपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में चल रहे चट्टा हटाओ अभियान में एक बार फिर से हंगामा खड़ा हो गया। महापौर की अगुवाई में चकेरी थाना क्षेत्र के गदियाना मोहल्ला में बने चट्टों से दुधारू जानवरों को पकड़ने के लिए कैटिल कैचिंग दस्ता पहुंचा। जहां भीड़ सड़क पर उतर आई और महापौर सहित पूरे दस्ते का घेराव कर लिया। मामले में महापौर ने आरोप लगाया है कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने पथराव भी किया है, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ कैटिल कैचिंग वाहनों के आगे धरना देते हुए बैठ गए। जिसके बाद मौके पर पहुची पीएसी और फोर्स संग अफसर मामले को शांत कराने में जुटे रहे। महापौर प्रमिला पांडेय की अगुवाई में गुरुवार कानपुर में कई माह से चट्टा हटाओ अभियान चल रहा है। इसी क्रम में नगर निगम का दस्ता महापौर प्रमिला पांडे की अगुवाई में चकेरी के जाजमऊ स्थित गदियाना मोहल्ले में पहुंचा। जानकारी के अनुसार दस्ते में शामिल कर्मचारियों ने यहां से जब जानवरों को पकड़ना शुरू किया तो हड़कंप मच गया। टीम ने दो गाड़ियों में जानवरों को जब्त भी कर लिया गया। इसके बाद अचानक हंगामा करते हुए भीड़ सड़क पर उतर आई और दस्ते का विरोध घेराव कर लिया। लोगों का कहना था कि उनके पास अभी दूसरी जगह जमीन नहीं दी गई है, ऐसे में अपने दुधारू जानवरों को लेकर कहां जाएंगे। होता रहा घंटों हंगामा इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा। हंगामा कर रही भीड़ ने कैटिल कैचिंग के वाहनों के आगे धरने पर बैठ गए। जानवरों के मालिकों का कहना है कि जब तक कि उनके जानवरों को नहीं छोड़ते तब तक वो लोग वाहनों के सामने बैठे रहेंगे। इस मामले में महापौर प्रमिला पांडेय ने पूर्व पार्षद एहसान खां पर आरोप लगाया। महापौर ने पथराव का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व पार्षद के ही कहने पर लोगों द्वारा हंगामा किया गया है। इस बीच मामले की जानकारी होते ही चकेरी थाने का पुलिस बल, पीएसी और प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराने में लगे रहें। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in