महानगर को स्वच्छ बनाने के अभियान में मेयर ने बजवाई डुगडुगी
महानगर को स्वच्छ बनाने के अभियान में मेयर ने बजवाई डुगडुगी

महानगर को स्वच्छ बनाने के अभियान में मेयर ने बजवाई डुगडुगी

- अतिक्रमण देख महापौर ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश कानपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल में महानगर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अभियान छेड दिया है। बुधवार को भी वह सड़क पर निकली और चकेरी इलाके में डुगडुगी बजवाकर लोगों से अपील की कि कूड़े को कूडे वाले वाहन में ही डालें। कूडे़ को किसी प्लाट व रास्ते में डाले और शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करें। इस दौरान अतिक्रमण देख महापौर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिये। इसके साथ क्षेत्रीय लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए फोन करें। सड़कों पर लगी अवैध होल्डिंग को देख महापौर ने अधिकारियो को फटकार लगायी। चकेरी के वार्ड 74 जोन-2 में पहुँची महापौर प्रमिला पाण्डेय ने क्षेत्र में डुगडुगी बजाकर इलाकाई लोगो से अपने आस-पास साफ़ सफाई रखने और अपने घरो का कूड़ा , कूड़ा गाडियो में ही डालने का अनुरोध किया। वहीं सड़क पर फैली गंदगी देख महापौर ने सम्बंधित अधिकारियो को फटकार भी लगायी। वहीं क्षेत्रीय पार्षद राजीव सेतिया ने भी क्षेत्र लोगो से सड़क पर गंदगी ना फ़ैलाने की अपील की। महापौर प्रमिला पाण्डेय ने श्याम नगर चौराहे पर बनी ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे व अवैध होल्डिंग देख कर अधिकारियो को फटकार भी लगायी और तत्काल उन्हें हटाने के निर्देश दिए। इन दिनों जोन दो में काफी अतिक्रमण देखने को मिला है। जगह जगह प्रचारों को होल्डिंग की भीड़ में शहर की रौनक चुप सी गयी थी। और लोगों की भी काफी शिकायतों के चलते। महापौर ने अधिकारियों की क्लास ली और तुरंत ही इसे साफ करने के सख्त आदेश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in