महानगर की 48 हजार पथ प्रकाश लाइटों का भौतिक सत्यापन के साथ जांचा जाएगा टेक्निकल एंगिल
महानगर की 48 हजार पथ प्रकाश लाइटों का भौतिक सत्यापन के साथ जांचा जाएगा टेक्निकल एंगिल

महानगर की 48 हजार पथ प्रकाश लाइटों का भौतिक सत्यापन के साथ जांचा जाएगा टेक्निकल एंगिल

-नगर आयुक्त ने प्रकाश विभाग को दिया खामियां दूर करने के लिए 15 दिन का समय गाजियाबाद, 01 सितम्बर (हि.स.)। महानगर में पथप्रकाश व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने प्रकाश विभाग को 15 दिन का समय दिया है। नगर आयुक्त ने सख्त तेवर अपनाते हुए कहा है कि 15 दिन के भीतर महानगर में लगी तमाम 48 हजार लाइटों का न केवल भौतिक सत्यापन करें बल्कि ये ठीक से लगाई भी गई हैं या नहीं। जल भी रहीं है या नहीं इसको भी रिकार्ड पर लाएं। इसके बाद वह खुद इसका औचक निरीक्षण करेंगे। यदि फिर भी कोई खामी पाई गई तो सबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि उन्होंने प्रकाश विभाग की समीक्षा बैठक ली थी जिसमें बताया गया था कि महानगर में नगर निगम ने कुल 48 हजार लाईटें लगा रखी हैं। जिनमें काफी संख्या में बंद भी पड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि प्रकाश व्यवस्था आम आदमी से जुड़ी है और इस सिलसिले में उन्हे काफी शिकायतें भी मिल रही हैं। इसलिए उन्होंने आज नगर निगम के प्रकाश विभाग के अधिकारियों के साथ स्ट्रीट लाइट्स को तुरन्त दुरुस्त करने के संदर्भ में बातचीत की और उन्हें आगाह भी कर दिया कि 15 दिन के अन्दर शहर की प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त हो जानी चाहिए। नगर आयुक्त ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ प्रभावी लोगों ने स्ट्रीट लाइट का गलत ढंग से एंगल बदल दिया है या कुछ स्थानाें पर जानबूझ कर जरूरत से ज्यादा लाइट्स लगायी गयी है। यही नहीं कुछ जगह कागजों पर तो लाइट लगी है लेकिन मौके पर लाइट्स गायब है। इन तमाम मुददों पर प्रकाश विभाग के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक की थी और इस समस्याओं का तुरन्त हल निकालने के लिए 15 दिन का समय भी विभाग को दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बाद वह खुद किसी भी क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर सकते हैं । यदि इस दौरान कहीं भी खामियां मिली तो जिम्मेदार कर्मचारियो और अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा । हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली / रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in