महराजगंज : मंदिर में रह रहे फ्रांसिसी परिवार ने उत्तराखंड जाने की मांगी इजाजत
महराजगंज : मंदिर में रह रहे फ्रांसिसी परिवार ने उत्तराखंड जाने की मांगी इजाजत

महराजगंज : मंदिर में रह रहे फ्रांसिसी परिवार ने उत्तराखंड जाने की मांगी इजाजत

महराजगंज, 24 अगस्त (हि.स.)। मार्च में नेपाल जा रहे फ्रांसीसी परिवार ने अब महराजगंज के जिलाधिकारी से उत्तराखंड जहर की इजाजत मांगी है। सोमवार को डीएम से मुलाकात करने पहुंचे परिवार ने यहां के लोगों की व्यवहार कुशलता और उनके साथ बिताए यादगार पलों को भी साझा किया। बता दें कि लॉकडाउन में भारत-नेपाल सीमा सील होने के बाद यह परिवार कोल्हुआ मंदिर परिसर में रुक गया था। महराजगंज के लक्ष्मीपुर के कोल्हुआ मंदिर परिसर में फंसा फ्रांसीसी परिवार अब उत्तराखंड जाना चाहता है। पांच महीनों से यहां रह रहे इस परिवार को कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन विश्व भ्रमण को निकाला यह परिवार अब उत्तराखंड जाना चाहता है। सोमवार की सुबह पूरा परिवार अपनी गाड़ी से कलेक्ट्रेट पहुंचा। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार से मिलकर इच्छा जताई कि ये लोग अब उत्तराखंड जाना चाहते हैं और प्रार्थना पत्र देकर डीएम से इसमें मदद करने का अनुरोध किया। डीएम ने इस परिवार के बच्चों से बात की और इस दंपति से यहां के अनुभवों के बारे मेंं पूछा। इस दंपति ने क्षेत्र के लोगों से मिले सहयोग की सराहना की और कहा कि यहां सब बहुत अच्छा है। लेकिन अब वे उत्तराखंड जाना चाहते हैं। यह है फ्रांसीसी परिवार फ्रांस के पैलरस वर्गनी दंपति अपने तीन बच्चों के साथ विश्व भ्रमण पर निकले थे। मार्च में वे नेपाल जा रहे थे कि लॉकडाउन के चलते सीमा सील हो गई। इसके बाद यह परिवार कोल्हुआ मंदिर परिसर में रुक गया। फ्रांसिसी परिवार को यहां की आबोहवा रास आ गई। तभी से यह परिवार यहीं है। एक बार बीच में वीजा की अवधि बढ़वाने के लिए ये लोग दिल्ली गए थे और इसी 13 अगस्त को परिवार की बड़ी बेटी की तबीयत खराब होने पर कुछ दिनों के लिए इलाज कराने गोरखपुर गए थे। बोले डीएम इस सम्बंध में जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार का कहना है कि लॉकडाउन के समय से ही फ्रांसीसी परिवार कोल्हुआ गांव में रह रहा है। परिवार ने उत्तराखंड जाने की इच्छा जताते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। आवश्यक कार्रवाई कर परिवार को अवगत करा दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in