मथुरा : कोरोना के तीन मरीजों की मौत, स्वास्थ्यकर्मी सहित सात की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मथुरा : कोरोना के तीन मरीजों की मौत, स्वास्थ्यकर्मी सहित सात की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मथुरा : कोरोना के तीन मरीजों की मौत, स्वास्थ्यकर्मी सहित सात की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मथुरा, 07 जुलाई (हि.स.)। जिले में मंगलवार रामकृष्ण मिशन अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी सहित सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि 24 घंटे के अंतराल में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 445 तथा मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग कार्यालय से शाम को प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार प्रातः एक संक्रमित वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं सोमवार देर रात को दो और संक्रमित मरीजों ने दमतोड़ दिया। इनमें एक नौ साल की बच्ची और दूसरी नरसी बिहार निवासी 70 वर्षीय महिला है। जिले में अब मृतकों की संख्या 22 हो चुकी है, जबकि सात लोगों की मंगलवार रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 445 हो गई है। इनमें चौक बाजार क्षेत्र स्थित गली रामपाल में एक, गली मेघा में एक और राधापुरम में एक युवक संक्रमित मिला है। वहीं गत सायं इन नए केस में गुलाब नगर मंडी चौराहा निवासी व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोट आई है। रामकृष्ण मिशन अस्पताल की 23 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला है। नौहझील से 35 वर्षीय व्यक्ति के अलावा नरसी बिहार सौंख से 70 वर्षीय वृद्ध महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके साथ ही महाविद्या कॉलौनी से 54 वर्षीय महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जनपद में एक्टिव केस 177 है। पॉजिटिव सभी मरीजों को वृंदावन एलवन तथा केडी मेडिकल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। वहीं इन मरीजों के साथ में आए लोगों की जांच तथा उनके इलाकों को सील कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in