मथुरा : किसान आंदोलन में शहीद हुए अन्नदाताओं को आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि
मथुरा : किसान आंदोलन में शहीद हुए अन्नदाताओं को आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

मथुरा : किसान आंदोलन में शहीद हुए अन्नदाताओं को आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

मथुरा, 20 दिसम्बर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को होलीगेट से विकास बाज़ार गांधीजी की प्रतिमा तक कैन्डिल मार्च निकाल कर देश में जारी किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों की शहादत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उन्होंने दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया। जिला महासचिव रवि प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि अब तक आन्दोलन में दो दर्जन किसान शहीद हो गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने अपना एक आंसू भी नहीं टपका है। किसानों की कुर्बानी को यह देश सदैव याद रखेगा। किसानों का संघर्ष एंव कुर्बानी देश के अस्सी करोड़ लोगों के हितों में है। केन्द्र सरकार को किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लेने चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in