मथुरा : अंडरग्राउड सीवर लाइन की खुदाई में मिली हजारों वर्ष पुरानी मूर्ति
मथुरा : अंडरग्राउड सीवर लाइन की खुदाई में मिली हजारों वर्ष पुरानी मूर्ति

मथुरा : अंडरग्राउड सीवर लाइन की खुदाई में मिली हजारों वर्ष पुरानी मूर्ति

मथुरा, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में विगत छह माह पूर्व से अंडरग्राउंड सीवर लाइन डालने का कार्य पूरे शहर में कई स्थानों पर चल रहा है। थाना हाइवे क्षेत्रान्तर्गत बाजना पुल के पास सीवर लाइन की खुदाई में शुक्रवार की दोपहर चार फीट लम्बी प्राचीन मूर्ति निकली है। सूचना पर पहुंची हाइवे थाना पुलिस एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमाशंकर ने बताया कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मूर्ति कितनी पुरानी है। चार माह पहले भी डीगगेट चौकी इलाके की सीवर लाइन खुदाई के दौरान एक प्राचीन मूर्ति निकली थी। अंडरग्राउंड सीवर लाइन डालने को लेकर कई स्थानों पर खुदाई जारी है। हाईवे थाना क्षेत्र के बाजना पुल के पास खुदाई के दौरान चार फीट लंबी प्राचीन मूर्ति निकली, जिसमें भगवान गौतमबुद्ध की आकृति छपी हुई हैं। मूर्ति हजारों वर्ष पुरानी प्रतीत हो रही है। खुदाई में मूर्ति निकलने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति को सुरक्षित स्थान पर रखवाया। एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि हाईवे क्षेत्र में खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्ति निकली है। इसको लेकर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मूर्ति कितनी पुरानी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in