मण्डल में 25 सदस्यीय मण्डलीय खेल विकास और प्रोत्साहन समिति का गठन
मण्डल में 25 सदस्यीय मण्डलीय खेल विकास और प्रोत्साहन समिति का गठन

मण्डल में 25 सदस्यीय मण्डलीय खेल विकास और प्रोत्साहन समिति का गठन

झांसी, 31 अगस्त(हि.स.)। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को उत्तर प्रदेश खेल विकास प्रोत्साहन समिति नियमावली-2020 की प्रथम बैठक हुई। बैठक में समिति के उददेश्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि ग्रामीण व शहरी युवक एवं युवतियों, बालक-बालिकाओं का चयन करते हुये तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ उत्कृष्ट एवं उदीयमान खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के अनुरुप विशेषज्ञों की टीम द्वारा चयनित कर उन्हें प्रदेश में स्थापित स्पोर्टस हाॅस्टल व स्पोर्टस कालेज में रखकर रहने के लिए छात्रावास की व्यवस्था की जाए। साथ ही अन्य सुविधायें मुहैया कराते हुये तकनीकी रुप से प्रशिक्षण कर उन्हें प्रदेशीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये तैयार करना है। मण्डलायुक्त ने कहा कि खेल प्रोत्साहन समिति के उद्देश्य खेल संस्कृति का समस्त वर्गो यथा महिलाओं, दिव्यांगजन आदि में बढावा देना है। खेलों का विस्तार एवं प्रतिभागिता बढावा व खेल प्रतिभाओं का चिन्हीकरण, बहुमुखी क्षमता विकास करना है। जिससे वह चयनित खेल में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके। उन्होंने समिति के उद्देश्य की पूर्ति के लिए सुझाव दिये कि ब्लाॅक स्तर एवं तहसीलस्तर पर प्रतियोगिताओं कराये। जिला स्तर पर भी प्रतियोगिताओं का पूरे वर्ष भर का कलैण्डर बना लिया जाये। उन्होंने नर्सरी से ही खेलकूद का वातावरण बनाये जाने का सुझाव दिया। स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगितायें कराई जाये ताकि प्रतिभायें सामने आ सके। मण्डलायुक्त ने युवा कल्याण विभाग को ग्रामीण स्टेडियम में खेलकूद कराये जाने के निर्देश दिये, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को खोजा जा सके और टीम बनाकर उन्हें प्रतियोगिता के लिए बाहर भेजा जा सके। स्कूल में नियमित पीटी हो। बच्चों का स्वस्थ्य बेहतर हो उन्हें एथलीट बनाये, कबड्डी सहित उनकी रुचि के खेल खिलाये। उन्हांेने उपेक्षित इलाकों पर फोकस करने का सुझाव दिया। मण्डलायुक्त ने नगर में रनिंग ट्रेक बनाये जाने के लिए स्थान ढूढे जाने, मण्डल एवं जिला स्तर पर प्रतियोगितायें कराये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि कोच के कार्यो पर भी नजर रखें उनके कार्यो की नियमित समीक्षा की जाये। मैदान में जो नियम है उनका सभी पालन करें। यह भी सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान अपर आयुक्त श्रीमती पूनम निगम, आरएसओ सुरेश बोनकर, संजीव सारावगी, सुबोध खाण्डेकर, संयुक्त शिक्षा निदेशक, एडी हैल्थ एवं परिवार कल्याण, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, उपनिदेशक पंचायतीराज अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in