मठदर के भैरम बाबा में सैकड़ों भक्तों की आवाजाही, नहीं बनी सड़क
मठदर के भैरम बाबा में सैकड़ों भक्तों की आवाजाही, नहीं बनी सड़क

मठदर के भैरम बाबा में सैकड़ों भक्तों की आवाजाही, नहीं बनी सड़क

चित्रकूट,18 अगस्त (हि.स.)। पाठा क्षेत्र में सेहरिन गांव के नजदीक जंगल में स्थित मठदर के भैरम बाबा में मंगलवार को सोनपुर, कर्वी माफी समेंत आसपास गांवों के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद चढ़ाया। प्रतिवर्ष भादौं महीने में दूसरे, तीसरे और चौथे मंगल को प्रसाद चढ़ाने की यहां सदियों पुरानी परंपरा है। मंगलवार को मठदर के भैरम बाबा दर्जनों गावों के कुलपूज देव हैं। वर्ष में एकबार कुलपूज देवता को भोग प्रसाद चढ़ाने की परंपरा है। भादौं महीने के दूसरे मंगल से लोगों का यहां पहुंचना शुरु होता है। मंगलवार को सोनपुर और कर्वी माफी के सैकड़ों लोगों ने यहां पूजन किया। लोगों ने मंदिर के नजदीक ही पूड़ी, सब्जी, समेंत पकवान बनाये और फिर उनका भोग लगाया। अभी पूरे महीने दर्जनों गांवों के लोग बारी-बारी यहां पहुंचकर पूजा आराधना करेंगें। इसके बाद मठदर में कार्तिक पूर्णिमा पर भी कर्वी नगर के सैकड़ों व्यापारी पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं। आस्था के इस स्थल में आज भी सड़क नहीं बन पाई। लोग ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होकर मंदिर पहुंचते हैं। मंदिर के पुजारी गोपाल दास ने बताया कि वह 14 वर्षों से मंदिर में पूजा-पाठ करते आये हैं। किसी ने मंदिर के विकास को लेकर पहल नहीं की। बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग केवल पर्यटक आवास गृह के पास स्थित कार्यालय तक सीमित है। तमाम ऐसे स्थल हैं जो विकास की बाट जोह रहे हैं, लेकिन पर्यटन विभाग को कोई लेना-देना नहीं है। जिलाधिकारी से बुन्देली सेना ने मठदर संपर्क मार्ग बनवाये जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in