मंदिर के उपलक्ष्य पर रानी रेवती देवी में सुन्दरकांड की हुई प्रस्तुति
मंदिर के उपलक्ष्य पर रानी रेवती देवी में सुन्दरकांड की हुई प्रस्तुति

मंदिर के उपलक्ष्य पर रानी रेवती देवी में सुन्दरकांड की हुई प्रस्तुति

प्रयागराज, 05 अगस्त (हि.स.)। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में बुधवार को दो चरणों में भगवान श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुए। विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के पहले चरण में ऑनलाइन क्लास शुरू होने के पूर्व हनुमान चालीसा, भए प्रकट कृपाला एवं भगवान श्री राम के भजनों से तथा ऑनलाइन क्लास समाप्त होने के पश्चात दूसरे चरण में संगीतमय सुंदरकांड प्रस्तुत करके उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पांडेय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने सभी देशवासियों, समस्त अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने भगवान श्री राम के जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने एक पिता, पुत्र, पति एवं राजा के रूप में एक आदर्श स्थापित किया। हम सबको आज इस अवसर पर उसी आदर्श को अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में रमेश चंद्र मिश्रा, रिचा गोस्वामी, अर्चना राय, अभिषेक शर्मा, ओंकार पांडे, संतोष कुमार तिवारी प्रथम सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in