मंत्री उपेन्द्र ने सीएम से निर्भया के नाम पर राजकीय डिग्री कालेज बनाने की मांग की
मंत्री उपेन्द्र ने सीएम से निर्भया के नाम पर राजकीय डिग्री कालेज बनाने की मांग की

मंत्री उपेन्द्र ने सीएम से निर्भया के नाम पर राजकीय डिग्री कालेज बनाने की मांग की

बलिया, 13 सितम्बर (हि. स.)। खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी से वर्ष 2012 में दिल्ली दरिंदगी का शिकार निर्भया के नाम पर डिग्री कालेज खोलने की मांग की। उन्होंने ये मांग शनिवार को देरशाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह मांग रखी। फेफना से विधायक उपेन्द्र तिवारी ने सीएम को अवगत कराया कि हर वर्ष पुलिस लाइन व स्टेडियम में जलजमाव से स्थिति खराब हो जाती है। अपने विस क्षेत्र के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि गड़हांचल में अगलगी की होने वाली घटनाओं के दृष्टिगत उधर फायर स्टेशन बनवाने की कार्यवाही में तेजी लाने के लिए निर्देशित करने की बात कही। साथ ही निर्भया के नाम पर डिग्री कालेज बनवाने की मांग की, ताकि उधर की बालिकाओं को दूर जाने से निजात मिल सके। राज्यमंत्री आनंद ने एसटीपी निर्माण व लोहिया मार्केट पर दिए अहम सुझाव राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने एसटीपी निर्माण का समाधान कराने के साथ मेडिकल कालेज की एक बार फिर मांग की। चन्द्रशेखर यूनिवर्सिटी में जलजमाव की समस्या से अवगत कराया। मंत्री शुक्ल ने यह भी कहा कि नगर क्षेत्र की कुछ सड़कों का प्रस्ताव दे दिया है, जिसके स्वीकृत होने के बाद खराब सड़क की समस्या खत्म हो जाएगी। शहर के बीच गड़हा मोहल्ला में लोहिया मार्केट के आवंटन कराने पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को शीघ्र इसे देखकर चालू कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गंगा नदी के श्रीरामपुर घाट पर बन रही पुल का निर्माण बिहार साइड में अप्रोच मार्ग में तेजी लाने के लिए पहल करने की बात कही। समय से वरासत-पैमाइस नहीं हो तो लेखपाल की हो जवाबदेही बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री जी से अपील किया कि शिवपुर में गंगा पर स्वीकृत वीर कुंवर सिंह सेतु के लिए पर धन अवमुक्त करने के लिए निर्देशित कर दें। वरासत व पैमाइस कार्य में कुछ पारदर्शी व्यवस्था कराने की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी डीएम को निर्देश दिए कि वरासत व पैमाइस की समयसीमा तय हो। उस समयसीमा में नहीं होने पर लेखपाल की जवाबदेही तय हो और कार्रवाई भी हो। सोनबरसा सीएचसी पर सामान्य इंजेक्शन भी नहीं होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री जी ने सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल को सख्त निर्देश दिए। राहत व बचाव कार्यों के जरिए बाढ़ के प्रभाव को कम करने के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री जी का आभार जताया। स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण में आए तेजी: संजय सिकंदरपुर विधायक संजय यादव ने कहा, उनके विधानसभा क्षेत्र के पूर में स्पोर्ट्स कालेज बन रहा है। उसकी बाउंड्री बन चुकी है, लेकिन मुख्य भवन के निर्माण में तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने खरीद-दरौली पुल के संपर्क मार्ग के लिए किसानों को भुगतान करने में लेटलतीफी की बात संज्ञान में लायी। इस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को जिम्मेदारी दी कि शीघ्र समस्याओं का समाधान करा दें, ताकि निर्माण कार्य प्रगति पर हो सके। विधायक ने सिकंदरपुर-बहादुरा मार्ग व जिगिरसड़ में बन रहे पॉलिटेक्निक का भी कार्य पूरा कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in