मंडल रेल प्रबंधक ने मंडुवाडीह कोचिंग डिपो, सिक लाइन के फ्लोर रिपेयर वर्क को परखा
मंडल रेल प्रबंधक ने मंडुवाडीह कोचिंग डिपो, सिक लाइन के फ्लोर रिपेयर वर्क को परखा

मंडल रेल प्रबंधक ने मंडुवाडीह कोचिंग डिपो, सिक लाइन के फ्लोर रिपेयर वर्क को परखा

—वाटर ड्रेनेज ठीक करने का निर्देश,कार्य में गुणवत्ता पर जोर वाराणसी,18 सितम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने शुक्रवार को मंडुवाडीह कोचिंग डिपो में कराये जा रहे प्रोजेक्ट कार्यों को परखा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कोचिंग डिपो के अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद सिक लाइन के फ्लोर रिपेयर वर्क को देखा। डीआरएम ने सिक लाइन फ्लोर रिपेयर के समय लिफ्टिंग टैकल की कम ऊँचाई को देखते हुए रेल लेवल को सावधानीपूर्वक निर्धारित करने का निर्देश दिया । मंडल रेल प्रबंधक ने वाशिंग पिट संख्या 01 एवं 02 पर लगाये जाने वाले एसीडब्ल्यूपी के लिए 30 मीटर स्ट्रेट लाइन बढ़ाने की आवश्यकता को देखते हुए वाशिंग पिट संख्या 01 को वाराणसी कैंट की तरफ 40 मीटर खाली स्थान तक विस्थापित करने को कहा। अनुपयोगी कोचिंग डिपो के पश्चिम छोर पर मौजूद डी.एल.डब्लू. के इंजन टेस्टिंग लाइन को हटाये जाने का भी निर्देश दिया। इसके साथ उन्होंने वाशिंग पिट संख्या-03 एवं 04 की ओर लगने वाले ऑटोमेटिक कोच प्लांट के लिए निर्धारित स्थान पर मौजूद पॉइंट मशीनों को वाटर टाइट सीक्योरिंग करने, वाशिंग पिट संख्या-04 के बगल में हो रहे नये पिट निर्माण को गुणवत्तापूर्ण करने को कहा। मंडल रेल प्रबंधक ने संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र के निरीक्षण के दौरान केंद्र की छत और फ्लोर रिपेयरिंग करने, सोलर विद्युत प्लांट लगाने, वाटर ड्रेनेज ठीक करने को कहा। इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजीव अग्रवाल,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,सहायक नगर इंजीनियर एन.के. पाठक एवं कोचिंग डिपो अधिकारी/मंडुवाडीह शैलेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in