भ्रष्टाचार के आरोप में ग्राम प्रधान व सचिव निलंबित,  भाजपा जनसुनवाई कार्यक्रम में आई थी शिकायत
भ्रष्टाचार के आरोप में ग्राम प्रधान व सचिव निलंबित, भाजपा जनसुनवाई कार्यक्रम में आई थी शिकायत

भ्रष्टाचार के आरोप में ग्राम प्रधान व सचिव निलंबित, भाजपा जनसुनवाई कार्यक्रम में आई थी शिकायत

नजीबाबाद (बिजनौर), 02 जुलाई (हि.स.)। सरकारी धन के बंदरबाट करने व भ्रष्टाचार के आरोप में ग्राम पंचायत असदुल्लापुर के ग्राम प्रधान फहमीद व ग्राम पंचायत सचिव को जिला पंचायत राज अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गत दिनों पूर्व नजीबाबाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित भाजपा जनसुनवाई में ग्रामीणों ने शिकायत की थी। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनसुनवाई में ग्रामीणों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कि ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव का गठजोड़ सरकारी धन को हड़पने में लगा है। ग्रामीणों ने बताया था कि ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव द्वारा शासनादेशों की अनदेखी कर धार्मिक स्थलों पर चिल्ड वाटर कूलर का फर्जी बिल लगाकर जिसका वास्तविक मूल्य बीस बाईस हज़ार रुपये से अधिक नहीं है। ग्राम पंचायत असदुल्लापुर विकास खंड नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के प्रधान फहमीद एवं सचिव पप्पन कुमार द्वारा शासकीय धन का बंदरबाँट किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने मामले की जांच की। जांच में ग्राम प्रधान व सचिव दोषी पाए गए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम प्रधान व सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in