भारत विकास परिषद् ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया
भारत विकास परिषद् ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

भारत विकास परिषद् ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

प्रयागराज, 14 अगस्त (हि.स)। यूपी बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर में भारत विकास परिषद मंगलम शाखा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने सम्मानित किया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद ने छात्रों से कहा कि वह एक ऐसे विद्यालय में पढ़ रहे हैं, जहां छात्रों के भविष्य का निर्माण किया जाता है। विद्यालय के सभी आचार्य छात्रों को अपने परिवार का सदस्य मानकर शिक्षित करते हैं, उनका मार्गदर्शन करते हैं। जिसके कारण विद्यालय के परिणाम प्रत्येक वर्ष अच्छे आते हैं। ऐसे विद्यालय में पढ़ते हुए उनका भविष्य निश्चित रूप से उज्जवल है। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में अर्जुन की तरह केवल अपने लक्ष्य को केंद्रित करके अध्ययन करना चाहिए। जैसे अर्जुन को केवल वृक्ष पर बैठी हुई चिड़िया की केवल आंख दिखाई दे रही थी। उसी प्रकार अपने लक्ष्य को केंद्रित कर पढ़ाई करना चाहिए। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री शिव नंदन गुप्ता ने कहा कि भगवद्गीता पुस्तक हजारों वर्ष पूर्व लिखी गई थी लेकिन उसमें लिखी बातें आज भी हमारे जीवन के लिए उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी पूर्व में थी। इसलिए छात्रों को अपने पाठ्यक्रम के विषय के अलावा कुछ समय निकालकर भगवद्गीता को भी पढ़ना चाहिए, ताकि उनके अपने जीवन में आदर्श की स्थापना हो सके। विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद मंगलम की ओर से एक प्रतीक चिन्ह, भगवद गीता की पुस्तक और एक कलम दी गई और उनके मंगल भविष्य की कामना की। मंगलम शाखा के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र, प्रयागराज के वरिष्ठ समाज सेवी दिनेश अग्रवाल, मंगलम शाखा की प्रांतीय महासचिव निशा जयसवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनूप चंद्र जैन, उमेश उमेश दत्त भट्ट, दीपा जोशी, अमित श्याम, विजय कुमार झा, डॉ. आरके सिंह, नागेन्द्र जायसवाल, पवन गुप्ता, चंद्रिका पटेल, भूपेन्द्र पांडेय, संगीता गोस्वामी एवं ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्यगण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in