भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने  तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

नजीबाबाद (बिजनौर), 05 अगस्त (हि.स.)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया जिसमें प्रदेश की ध्वस्त हो रही कानून व्यवस्था व अन्य समस्याओं को लेकर सरकार के इस्तीफे की मांग उठाई। बुधवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ता तहसील में जमा हुए। धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित ज्ञापन तहसीलदार राधेश्याम शर्मा को सौंपा। कामरेड रामपाल सिंह, खुर्शीद शेख, जावेद एड, सुरेश एड, विजय शर्मा एड, उस्मान, अशरफ सहित अन्य माकपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने, पुलिस सत्ता व अपराधियों के गठजोड़ में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, गन्ना मूल्य ब्याज सहित भुगतान, 60 वर्ष से अधिक आयु के किसान मजदूरों को 5000 रुपये मासिक पेंशन, मनरेगा मजदूरी 300 रुपये व वर्ष में 200 दिन काम, बेरोजगार श्रमिकों को गुजारा भत्ता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in