भाजपाइयों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को याद किया
भाजपाइयों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को याद किया

भाजपाइयों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को याद किया

बांदा, 16 अगस्त (हि.स.)।असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत ,पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की दूसरी पुण्यतिथि पर वर्तमान में चल रहे कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करते हुए भाजपाइयों ने सार्वजनिक कार्यक्रम से दूर रहकर भारत माता के सच्चे सपूत, अटल जी को दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण व पुष्पांजलि के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया । पंडित दीनदयाल धाम जिला भाजपा कार्यालय बांदा में भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे।‬ ‪वह एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे। जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। अटल जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश ने पहली बार सुशासन की कल्पना को चरितार्थ होते देखा। जहां एक ओर उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान, पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना जैसे विकासशील कार्य किए तो वहीं दूसरी ओर पोखरण परीक्षण और करगिल विजय से विश्वपटल पर एक मजबूत भारत की नींव रखी।‬ यहां इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री गीता सागर ,जिला मंत्री पंकज रैकवार, दिलीप गुप्ता, मोहित गुप्ता, अजय तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। तिंदवारी विधानसभा अंतर्गत तिंदवारी मंडल में त्रिपाठी नर्सिंग होम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ शीतल प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर डॉ शीतल प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि अटल जी की भविष्यवाणियां आज सही साबित हो रही हैं और भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन गया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि ‪आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in