भाजपा नेताओं ने 21 बार हनुमान चालिसा का पाठ कर विपक्ष को सद्बुद्धि की प्रार्थना की

भाजपा नेताओं ने 21 बार हनुमान चालिसा का पाठ कर विपक्ष को सद्बुद्धि की प्रार्थना की
भाजपा नेताओं ने 21 बार हनुमान चालिसा का पाठ कर विपक्ष को सद्बुद्धि की प्रार्थना की

- कहा, विपक्ष कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाकर कर रहा घृणित राजनीति देवरिया, 08 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर मंगलवार को 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर विपक्ष के नेताओ की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना किया। पूर्व जिलामंत्री सीपी सिंह ने कहा कि विपक्षी दल कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाकर घृणित राजनीति कर रहे हैं। असल में इन बिलों से किसानों को बंदिशों में जकड़ने वाली व्यवस्थाओं से मुक्ति मिलेगी। अब किसान पूरे देश में, मंडियों से बाहर भी, ज्यादा लाभ पर उपज बेच सकते हैं। पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा रामदास मिश्रा ने कहा कि नए कृषि सुधार कानूनों से आएगी किसानों के जीवन में समृद्धि आएगी। विघटनकारी और अराजकतावादी ताकतों द्वारा फैलाए जा रहें भ्रामक प्रचार से किसान भाई बचें। भाजपा सरकार ने स्पष्ट बताया है कि एमएसपी और मंडियां भी जारी रहेगी । किसान अपनी फसल अपनी मर्जी से कहीं भी बेच सकेंगे। मीडिया प्रमुख अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि विपक्षी दल किसानों के समर्थन में नहीं भाजपा और मोदी जी के विरोध में हैं। किसान अन्नदाता है ,उनकी आमदनी बढ़ाना उनका जीवन स्तर ऊँचा उठाना और बातचीत से समाधान निकालना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और सरकार का लक्ष्य है। विपक्ष की कोशिश के बाद भी भारत बंद फ्लाप हो गया है। इस दौरान रामाज्ञा चौहान,अंकुर राय,राकेश सिंह,नवीन सिंह,धनुषधारी मणि, दिनेश गुप्ता,कमलेश मिश्रा, राजेन्द्र विक्रम सिंह,गोविंद मणि रहे। हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति / उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in