भठिंडा-वाराणसी और पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रविवार से 04 नवम्बर तक रद्द
भठिंडा-वाराणसी और पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रविवार से 04 नवम्बर तक रद्द

भठिंडा-वाराणसी और पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रविवार से 04 नवम्बर तक रद्द

लखनऊ, 24 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के चलते 04998 भठिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस, 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रविवार 25 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक निरस्त कर दिया है। इससे दशहरा के त्योहार पर यात्रियोंं की दिक्कतें बढ़ गई हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने शनिवार को बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन की वजह से 04998 भठिंडा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन, 03225 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस और 04612 कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन को 25 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 05097 भागलपुर- जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन को 27 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक, 02587 गोरखपुर- जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन को 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण स्थिति अभी जटिल है। इसलिए इन ट्रेनों के संचालन के बारे में अब 04 नवम्बर को या फिर उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। किसान आन्दोलन की वजह से कई ट्रेनों को बीच रास्ते तक ही चलाया जा रहा है। इससे दशहरा के त्योहार पर यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in