बैंकों में चला पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, अलार्म और गार्ड्स के हथियारों की हुई जांच
बैंकों में चला पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, अलार्म और गार्ड्स के हथियारों की हुई जांच

बैंकों में चला पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, अलार्म और गार्ड्स के हथियारों की हुई जांच

मेरठ, 25 अगस्त (हि.स.)। सदर बाजार पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र में स्थित बैंकों की सुरक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे, अलार्म और बैंकों में तैनात गार्ड्स के हथियार चेक किए। थानाध्यक्ष सदर विजय कुमार गुप्ता के साथ मंगलवार को पुलिस की टीम ने सदर, बेगमपुल और आबूलेन पर स्थित बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और वैश्य बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे, अलार्म और बैंकों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की बंदूकें चेक कीं। थानाध्यक्ष सदर ने बताया कि इस दौरान कुछ बैंकों के अलार्म में खामियां पाई गईं। इस पर बैंक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए खराब अलार्म की मरम्मत करा उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ कुछ सीसीटीवी कैमरों के एंगल खराब थे तो कुछ सीसीटीवी कैमरे खराब भी पाए गए, जिन्हें सुधरवाने के लिये कहा गया है। बैंकों में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने हथियारों को लोड करके हमेशा लॉक रखें, जिससे आपात स्थिति में उनका प्रयोग कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in