बेसिक शिक्षा कार्यालयों का निरीक्षण करेगी उच्चस्तरीय टीम

बेसिक शिक्षा कार्यालयों का निरीक्षण करेगी उच्चस्तरीय टीम
बेसिक शिक्षा कार्यालयों का निरीक्षण करेगी उच्चस्तरीय टीम

वरिष्ठ शिक्षाधिकारी सुत्ता सिंह बनी टीम प्रमुख प्रयागराज, 19 अगस्त (हि.स.)। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उ.प्र लखनऊ विजय किरन आनंद ने उत्तर प्रदेश प्रयागराज स्थित बेसिक शिक्षा के विभागों के सभी कार्यालयों की जांच के लिये एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया है। टीम की प्रमुख जांच अधिकारी वरिष्ठ शिक्षाधिकारी अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा, शिक्षा निदेशालय सुत्ता सिंह हैं। वरिष्ठ शिक्षाधिकारी सुत्ता सिंह ने बुधवार को बताया कि टीम सीमैट, गेस्ट हाउस सहित शिक्षा निदेशालय के अन्य विभागों का निरीक्षण 29 अगस्त से शुरू करेगी। जो एक हफ्ते में जांच पूरी करके अपनी रिपोर्ट महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद को सौंपेगी। इस जांच टीम में चार अन्य अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, संजय शुक्ला, मनीष मिश्रा और अंकित जैन शामिल हैं। बता दें कि सुत्ता सिंह 1985 बैच की वरिष्ठ पीईएस अधिकारी हैं, जो कई जिलों में बीएसए, डीआईओएस, मिर्जापुर-लखनऊ में जेडी, प्राचार्य राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उप्र प्रयागराज और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज सहित अन्य पदों पर कार्य किया है। सुत्ता सिंह की गणना शिक्षा विभाग की तेज तर्रार अफसरों में की जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in