बेटियों का भविष्य  कन्या समृद्दि योजना से होगा उज्ज्वल  : बबिता तिवारी
बेटियों का भविष्य कन्या समृद्दि योजना से होगा उज्ज्वल : बबिता तिवारी

बेटियों का भविष्य कन्या समृद्दि योजना से होगा उज्ज्वल : बबिता तिवारी

- सौ बालिकाओं के खोले गए खाते सुल्तानपुर, 10 अक्तूबर (हि.स.)।सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं के भविष्य के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी के भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बबिता तिवारी का प्रयास रंग लाई है। बालिकाओं के सौ खाते खोलकर उन्हें लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने लिए सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कुड़वार, सौहगौली व मड़हा इंटर कॉलेज में कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में पहुँची 0-10 साल तक की लगभग 100 बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोला गया। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबिता तिवारी ने शनिवार को बताया कि सुकन्या संवृद्धि योजना बेटियों के लिए मोदी सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है। छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। दस साल से कम उम्र की बच्ची के लिए उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश योजना है। निवेश के इस विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है। श्रीमती तिवारी ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को आयोजित कैम्प में 10 वर्ष से कम उम्र की 100 बेटियों का खाता सुकन्या संवृद्धि योजना के तहत खोला गया। सुकन्या संवृद्धि योजना के तहत खोले गये बचता खाते में 250 रूपये से लेकर डेढ़ लाख रूपए तक सलाना जमा किये जा सकते है। एक परिवार से दो बेटियों का ही खाता खुलवाया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in