बीएसए के निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, वेतन काटने का आदेश
बीएसए के निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, वेतन काटने का आदेश

बीएसए के निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, वेतन काटने का आदेश

जौनपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने शुक्रवार को जलालपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां अनुपस्थित अध्यापकों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान 9ः50 बजे प्राथमिक विद्यालय दरवेशपुर में ताला बंद पाया गया और विद्यालय में कोई भी अध्यापक व शिक्षामित्र मौजूद नहीं था। विद्यालय में साफ-सफाई भी नहीं हुई थी। बीएसए ने समस्त अनुपस्थित चार अध्यापकों व दो शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्यालय खुलने का समय 8 से एक बजे तक है। जिसमें समस्त अध्यापकों व शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर विद्यालय का कार्य करना है। जांच में लोग अनुपस्थित पाए गये हैं, कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in