बीएचयू विद्वत परिषद् की बैठक में पाठ्यक्रमों के अनुमोदन के प्रस्तावों पर विमर्श
बीएचयू विद्वत परिषद् की बैठक में पाठ्यक्रमों के अनुमोदन के प्रस्तावों पर विमर्श

बीएचयू विद्वत परिषद् की बैठक में पाठ्यक्रमों के अनुमोदन के प्रस्तावों पर विमर्श

वाराणसी, 04 नवम्बर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की बहुप्रतीक्षित विद्वत परिषद् की बैठक में बुधवार को कुछ महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों के अनुमोदन के प्रस्तावों व विभिन्न संकायों एवं विभागों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर विचार विमर्श हुआ। स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित बैठक में कार्यसूची में शामिल विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में विश्वविद्यालय में शिक्षण व शोध को और गुणवत्तापरक बनाने एवं पठन-पाठन गतिविधियों से संबंधित विषयों पर भी सदस्यों ने विचार रख सुझाव दिया। बैठक कुलपति प्रो. राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई। इसमें रेक्टर प्रो. वी. के. शुक्ला एवं कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी भी शामिल हुए। बैठक में विद्वत परिषद के कई सदस्य ऑनलाइन भी शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in