बीएचयू में बीएफए पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप,अभ्यर्थियों ने दिया धरना

बीएचयू में बीएफए पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप,अभ्यर्थियों ने दिया धरना
बीएचयू में बीएफए पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप,अभ्यर्थियों ने दिया धरना

वाराणसी, 20 अक्टूबर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के बीएफए पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने दो गज दूरी के नियमों का पालन कर केन्द्रीय कार्यालय के सामने जमकर धरना दिया। धरना में शामिल अभ्यर्थी नीरज मौर्य, अनामिका मिश्रा, बबली जायसवाल, संजना मिश्रा ने आरोप लगाया कि प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय के कर्मियों ने अपने संबंधियों को ज्यादा नम्बर देकर पास कराया है। अभ्यर्थियों ने बताया कि जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में 150 में से 120 से 130 अंक पाए हैं। इन्ही अभ्यर्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में 100 के आसपास अंक दिए गए हैं। कुछ प्रोफेसरों के पहचान वाले अभ्यर्थियों भी अत्यधिक अंक दिए गए हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मांग है कि सभी प्रायोगिक परीक्षा की कॉपी पुनः मूल्यांकित की जाए। तब तक काउंसलिंग प्रक्रिया रोक दी जाए, अन्यथा धरना जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in