बीएचयू के लापता छात्र की तलाश अब सीबीसीआईडी करेगी
बीएचयू के लापता छात्र की तलाश अब सीबीसीआईडी करेगी

बीएचयू के लापता छात्र की तलाश अब सीबीसीआईडी करेगी

पुलिस की विफलता के बाद राज्य सरकार ने लिया निर्णय प्रयागराज, 05 नवम्बर (हि.स.)। वाराणसी के लंका थाने से लापता बीएचयू के बीएससी छात्र शिव कुमार त्रिवेदी की तलाश अब सीबीसीआईडी करेगी। अधिवक्ता सौरभ तिवारी की जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाजिर एएसपी वाराणसी विकास चंद्र त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि अथक प्रयास के बावजूद पुलिस लापता छात्र की तलाश करने में नाकाम रही है। राज्य सरकार ने विवेचना सीबीसीआईडी को सौपने का निर्णय लिया है। सरकार ने 29 अक्टूबर को डायरेक्टर जनरल को पत्र भेज दिया है। इस पर कोर्ट ने 5 जनवरी 21 को प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति पी के श्रीवास्तव की खंडपीठ ने सौरभ तिवारी की जनहित याचिका पर दिया है। छात्र को लंका थाना पुलिस विश्वविद्यालय परिसर से पूंछतांछ के लिए ले गयी थी। उसके बाद से मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के निवासी शिव कुमार त्रिवेदी लापता है। पुलिस का कहना है कि उसने छोड़ दिया था। अधिवक्ता ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र याचिका भेजी जिस पर कोर्ट ने एसएसपी को तलब कर तलाशी करने का निर्देश दिया था। एसएसपी ने बताया था कि पुलिस टीमें गठित की गयी है और पता लगाया जा रहा है। किन्तु पुलिस असफल रही। अब सीबीसीआईडी जांच कर छात्र का पता लगायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in