बीएचयू कुलपति आवास पर धरने पर बैठे दो छात्र, डिबार हटाने की मांग
बीएचयू कुलपति आवास पर धरने पर बैठे दो छात्र, डिबार हटाने की मांग

बीएचयू कुलपति आवास पर धरने पर बैठे दो छात्र, डिबार हटाने की मांग

वाराणसी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में शनिवार को दो छात्र कुलपति आवास के समीप धरने पर बैठ गये। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें समझाना चाहा लेकिन छात्र अपनी मांग पर डटे रहे। सूचना पर विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसर भी धरना स्थल पर पहुंच गये। धरने पर बैठे छात्रों रजत सिंह और मृत्युंजय मौर्य ने बताया कि 2018 में उन्हें डिबार कर भविष्य में उनके दाखिले पर रोक लगा दिया गया है। इसके चलते उनका प्रवेश नहीं हो पा रहा। रजत सिंह का (पीएचडी प्रवेश) और मृत्युंजय मौर्या का (कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट) के प्रवेश परीक्षा में चयन हो गया है। ऐसे में प्रवेश के संकट को देख धरनारत छात्रों का कहना है कि हम लोगों को डिबार मुक्त किया जाए। हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। दोनों ने बताया कि हमारी तरह 09 और छात्रों को डिबार किया गया है। इससे सभी छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। बताते चले, परिसर में मारपीट, धरना-प्रदर्शन आदि घटनाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए आरोपी छात्रों को डिबार करते हुए भविष्य में उनके दाखिले पर रोक लगा था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in