बिहार चुनाव सहित उपचुनावों में भाजपा की जीत के लिए महाआरती
बिहार चुनाव सहित उपचुनावों में भाजपा की जीत के लिए महाआरती

बिहार चुनाव सहित उपचुनावों में भाजपा की जीत के लिए महाआरती

- प्रधानमंत्री पर आम जनमानस का है विश्वास, होगी ऐतिहासिक जीत कानपुर, 10 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही देशभर में हुए उपचुनावों की मतगणना मंगलवार सुबह से जारी है। सभी राजनीतिक दलों के साथ ही मतदाता भी अपने-अपने उम्मीदवार की जीत के लिए टकटकी लगाये हुए हैं। वहीं कानपुर में भाजपा नेताओं ने हनुमान मंदिर में महाआरती कर जीत के लिए दुआ की। भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में ऐतिहासिक जीत होगी। हालांकि रुझानों में साफ दिख रहा है कि भाजपा हर जगह पर बढ़त बनाये हुए है। कोरोना काल में बिहार विधानसभा और मध्यप्रदेश सहित कई प्रदेशों में उपचुनाव हुआ और मतगणना मंगलवार को सुबह से शुरु हुई। ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ आम मतदाता भी मतगणना की पल-पल की नजर बनाये हुए हैं। मतगणना में जैसे ही भाजपा की बढ़त बराबर बढ़ रही है तो भाजपा नेताओं की ओर से खुशी जाहिर की जा रही है, हालांकि अभी अंतिम परिणाम नहीं आये हैं। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने हनुमान जी के भी शरण में भी जाकर भाजपा की जीत की दुआ मांग रहे हैं। भाजपा नेता अभिषेक पाण्डेय, मोनू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किदवई नगर स्थित संकट मोचन मंदिर में महाआरती की। भाजपा नेताओं ने बिहार चुनाव, एमपी और उत्तर प्रदेश व गुजरात में हो रहे उपचुनाव में पार्टी की जीत की दुआ की गयी। नेताओं ने कहा कि रुझान पार्टी के पक्ष में आ रहे हैं और उम्मीद है कि ऐेतिहासिक जीत होगी। नेताओं ने कहा कि कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व पर विश्वास जताकर आम जनमानस भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत दिलाएगा। बिहार का महागठबंधन महा ठगबंधन साबित होगा। इस दौरान अंकित शर्मा, इंजीनियर ऋषभ शुक्ला, रॉकी, आकाश, अभिलाष मिश्रा, अजय चौधरी, लाला दुबे, विवेक शुक्ला आदि लोग मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in